सहकारिता के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में समावेशी विकास संभव: कुमार दीप एक्का
खूंटी, 31 दिसंबर (हि.स.)। ग्रामीण विकास और किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से सहकारिता को सशक्त बनाने के लिए सहकार से समृद्धि की अवधारणा पर आधारित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को खूंटी के सहायक निबंधक सहयोग समिति के अंचल कार्यालय सभागार में किया गया।
कार्यशाला का उद्घाटन सहायक निबंधक कुमार दीप एक्का ने किया। उन्होंने सहकारिता के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि सहकारिता के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में समावेशी विकास संभव है। इस अवसर पर शिवानी, डीडीएम, नाबार्ड खूंटी, और एलेन एक्का, सीनियर मैनेजर, एनडीडीबी रांची ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यशाला में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। लैम्पस-पैक्स का आधुनिकीकरण और डिजिटलीकरण, दुग्ध उत्पादक एवं मत्स्यजीवी सहयोग समितियों का गठन, सहकारिता को व्यावसायिक मॉडल के रूप में विकसित करने की रणनीति, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सहकारिता की भूमिका सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम में खूंटी अंचल के सभी लैम्पस अध्यक्ष, सचिव, सहकारिता प्रसार पदाधिकारी और कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे।
—————