रतलाम: सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत के बाद हिंसक प्रदर्शन, पथराव में 12 पुलिसकर्मी घायल
रतलाम, 22 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में बाजना थाना क्षेत्र ग्राम छावनी झोड़िया में एक सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत के बाद उपजे विवाद ने शनिवार की रात उग्र रूप ले लिया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिससे 12 पुलिसकर्मी घायल हो गए। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया। बाजना क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है, जबकि व्यापारियों ने घटना के विरोध में रविवार को बाजना बाजार बंद रखा।
जानकारी के अनुसार, गत 20 दिसंबर की रात ग्राम छावनी झोड़िया में बाइक और बस की टक्कर में कमल अमलीयार (27) और दीपक खराड़ी (25) की मौत हो गई थी। दुर्घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। शिवगढ़ पुलिस ने बस को जब्त कर शवों को मेडिकल कॉलेज भेजा। शनिवार को मृतकों के परिजन और ग्रामीणों ने बाजना के बस स्टैंड पर शव रखकर प्रदर्शन किया। उन्होंने मृतकों के परिवारों को 25-25 लाख रुपये मुआवजा, तत्काल एक-एक लाख की आर्थिक सहायता और बस चालक की गिरफ्तारी की मांग की।
मांगें पूरी न होने पर प्रदर्शनकारी उग्र हो गए। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने बाजना थाने पहुंचकर घेराव कर धरना दे दिया था। रात करीब डेढ़ बजे प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बल पर पथराव कर दिया, जिसमें एसडीओपी नीलम बघेल, महिला थाना प्रभारी पार्वती गौड़, गेंदलाल मकवाना, शुभम प्रजापत समेत 12 पुलिसकर्मी घायल हुए। हालात को संभालने के लिए पुलिस ने आंसू गैस और लाठीचार्ज का सहारा लिया। पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण पाने के बाद मृतकों के शवों को कस्टडी में लेकर ग्राम घाटा खेरदा भेजा, जहां सुबह दोनों का अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस ने प्रदर्शन के दौरान हिंसा और पुलिसकर्मियों पर हमले के आरोप में 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया और नौ आरोपितों को हिरासत में लिया।
घटना और भांजगड़ा (समझौता) प्रथा के विरोध में बाजना के व्यापारियों ने रविवार को अपनी दुकानों को बंद रखा। एएसपी राकेश खाखा ने बताया कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। घायलों का इलाज जारी है, जबकि आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रतलाम जिले के बाजना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार युवकों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दु:ख की इस घड़ी में प्रभावित परिवारों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से दो-दो लाख रुपये स्वीकृत कर जारी करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शोकाकुल परिजन के प्रति गहरी संवेदनाएं प्रकट की हैं। उन्होंने बाबा महाकाल से दिवंगतों की पुण्य आत्मा को अपने चरणों में स्थान देने और शोक संतप्त परिवार को गहन दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।