प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री की गैरमौजूदगी में अमेरिकी सहायक विदेश मंत्री नेपाल पहुंचे

Share

प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री की गैरमौजूदगी में अमेरिकी सहायक विदेश मंत्री नेपाल पहुंचे

काठमांडू, 08 दिसंबर (हि.स.)। दक्षिण एशिया के भ्रमण पर निकले अमेरिकी सहायक विदेश मंत्री डोनाल्ड लू रविवार को दो दिनों के लिए काठमांडू पहुंचे हैं। हालांकि, इस समय प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और विदेश मंत्री डॉ. आरजू राणा काठमांडू से बाहर हैं।

अमेरिकी दूतावास की ओर से बताया गया है कि अपने नेपाल भ्रमण के दौरान सहायक मंत्री लू कुछ राजनीतिक, कुछ प्रशासनिक मुलाकात करने के अलावा नेपाल में नागरिक समाज के अगुवा लोगों से मुलाकात करेंगे। डोनाल्ड लू का नेपाल भ्रमण ऐसे समय हो रहा है, जब कुछ दिन पहले ही नेपाल ने आधिकारिक रूप से चीन के बेल्ट एंड रोड इनिसिएटिव (बीआरआई) के कार्यान्वयन समझौता पर हस्ताक्षर किये हैं। ऐसे में अमेरिकी सहायक विदेश मंत्री का नेपाल भ्रमण काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि अमेरिका कभी भी इस पक्ष में नहीं था कि नेपाल चीन के बीआरआई में शामिल हो।

अमेरिकी सहायक विदेश मंत्री लू के नेपाल आने से ठीक पहले रविवार की सुबह प्रधानमंत्री ओली दो दिनों के दौरे पर अपने गृह जिला झापा के दौरे पर निकल गए। इसी तरह विदेश मंत्री डॉ. आरजू राणा शनिवार की रात को यूरोप भ्रमण पर निकल गई हैं। हालांकि, लू के नेपाल दौरे की जानकारी प्रधानमंत्री ओली के चीन भ्रमण से पहले ही सार्वजनिक की गई थी, लेकिन अब दोनों का ही काठमांडू में नहीं रहना इस बात का संकेत है कि बीआरआई के बाद न तो प्रधानमंत्री ओली और न ही विदेश मंत्री राणा अमेरिकी राज्य मंत्री को सामना करने के लिए तैयार है।

इसी बीच खबर मिली है कि डोनाल्ड लू की मुलाकात सत्तारूढ़ दल के नेता एवं नेपाली कांग्रेस के सभापति शेर बहादुर देउवा और विपक्षी दल के नेता पूर्व प्रधानमंत्री तथा माओवादी अध्यक्ष पुष्प कमल दहाल प्रचंड से तय की गई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता कृष्ण प्रसाद ढकाल ने कहा कि राजनीतिक मुलाकातों में दो पूर्व प्रधानमंत्रियों से ही मुलाकात तय हो पाई है। इसके अलावा वो नागरिक समाज के अगुवा से भी मुलाकात करने वाले हैं।

————————————————————————-

—————