उमरिया: नर बाघ सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की बढ़ायेगा शान

Share

उमरिया: नर बाघ सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की बढ़ायेगा शान

उमरिया, 23 दिसंबर (हि.स.)। जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मानपुर रेंज के बफर जोन मचखेता बीट में बाघिन कजरी और उसका बेटा दोनों का एक साल पहले रेस्क्यू कर वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व भेजा गया था। जिसके बाद आज नर बाघ को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के लिए रवाना किया गया।

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के रेस्क्यू दल प्रभारी एवं पतौर रेंजर अर्पित मैराल ने बताया कि 1 वर्ष पूर्व मानपुर बफर क्षेत्र के मचखेता बीट में 4 से 5 जनहानि करने पर बाघिन कजरी और उसके बेटे को रेस्क्यू कर इनक्लोजर में रखा गया था, जो कि बाघिन कजरी को कॉलर आईडी लगा कर वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व भेजा गया था वहीं सोमवार को इस नर बाघ को भी कॉलर आईडी लगया गया और ट्रेंकुलाइज कर इसको सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के ट्रक से रवाना किया गया, जहां जाकर यह हमेशा के लिए आजाद हो जाएगा।

—————