सुशासन सप्ताह में रायगढ़ तहसीलदार सरकारी दस्तावेज के साथ पहुंचे हितग्राहियों के निवास

Share

सुशासन सप्ताह में रायगढ़ तहसीलदार सरकारी दस्तावेज के साथ पहुंचे हितग्राहियों के निवास

रायगढ़, 22 दिसंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में जब से विष्णुदेव साय की अगुवाई में भाजपा की सरकार बनी तब से सुशासन की सरकार में यह विशेष ध्यान दिया जा रहा है कि जनता को किसी भी शासकीय योजनाओं के दस्तावेज के दिए दर दर न भटकना पड़े। इसी उद्देश्य से सुशासन सप्ताह का आयोजन पूरे प्रदेश में किया जा रहा है जिसमें सरकारी अधिकारी स्वयं उपस्थित होकर सरकारी दस्तावेज उपलब्ध करा रहे हैं।

इसी तारतम्य में आज रविवार को सुशासन सप्ताह के अवसर पर रायगढ़ जिले के रायगढ़ तहसील के ग्राम कोतरलिया में घसिया उरांव, श्रेया उरांव, महेश राम, ऋषिकेश प्रधान, आर्यन प्रधान, खेमन निधि प्रधान एवं ग्राम आमलीभौना के छोटू उरांव, मलिक राम, निरंजन उरांव, नैतिक यादव, विद्या यादव को जाति प्रमाण पत्र तथा ग्राम छोटे अतरमुडा के प्रमोद बेरीवाल, अमरेंद्र पंडा को किसान किताब रायगढ़ तहसीलदार शिवकुमार डनसेना एवं रायगढ़ नायब तहसीलदार सुरेंद्र प्रताप कश्यप, हरनंदन द्वारा घर पहुंचा कर प्रदान किया गया।

—————