सामुदायिक पुलिसिंग के तहत कंबल सहित अन्य सामानों का किया गया वितरण
लोहरदगा, 23 दिसंबर (हि.स.)।सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम के तहत सोमवार को लोहरदगा जिला के किस्को प्रखंड के तिसिया बाजार टांड़ के समीप ठंड से बचाव के लिए कंबल,धोती,साड़ी और स्कूल बैग और कॉपी का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी श्रद्धा केरकेट्टा,सशस्त्र सीमा बल के असिस्टेंट कमांडेट ज्ञानेश्वर सिंह, थाना प्रभारी हसवर्धन सिंह और पुलिस बल के जवान मौजूद थे।मौके पर पुलिस द्वारा सैकड़ो गरीब,असहाय और जरूरत मंद लोगो के बीच सामग्रियों का वितरण किया गया। सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्रद्धा केरकेट्टा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस हर कदम पर आम लोगों के साथ है। कोई भी समस्या होने पर लोग अपनी समस्या पुलिस के समक्ष रख सकते हैं।कार्यक्रम का मकसद जनता और पुलिस के बीच की खाई को पाटना है। उन्होंने लोगों को गलत आदतों और कुरीतियों से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इससे जहां समाज का पतन होता है । वहीं युवा अपनी जिंदगी को बर्बाद कर रहे हैं। उन्होंने युवाओं से पढ़ाई और खेलने में मन लगाने की बात कही।
मौके पर थाना प्रभारी हसवर्धन सिंह ने कहा कि जिला पुलिस के सौजन्य से आगे भी जरूरत मंद लोगो के बीच कैंप का आयोजन कर सामग्री वितरण किया जाएगा। साथ ही क्षेत्र में मेडिकल शिविर का भी आयोजन कर लोगो को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। जरूरत मंद लोग अपनी समस्या पुलिस के समक्ष रखे लोगो के सेवा में पुलिस हर वक्त लोगो के साथ है। मौके पर उपमुखिया रामजीत लोहरा,समाजसेवी राजेंद्र यादव सहित अन्य मौजूद थे।
—————