सोनीपत: जोरावर-फतेह सिंह ने सोने के अक्षर से लिखी शहादत की कहानी है: प्रदीप सांगवान

Share

सोनीपत:

जोरावर-फतेह सिंह ने सोने के अक्षर से लिखी शहादत की कहानी है: प्रदीप सांगवान

-वीर बाल दिवस पर शहीद जोरावर और

फतेह सिंह को श्रद्धांजलि दी

सोनीपत, 26 दिसंबर (हि.स.)। वीर

बाल दिवस के अवसर पर नूरनखेड़ा स्थित वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय और कुंडली में विशेष

कार्यक्रम गुरुवार को आयोजित किए गए। भाजपा नेता प्रदीप सांगवान और माईराम कौशिक ने

शहीदों की अमरता को याद किया। अपने संदेश में कहा कि शहीद जोरावर व फतेह सिंह ने सोने

के अक्षर से लिखी शहादत की कहानी है।

नूरनखेड़ा

विद्यालय में प्रदीप सांगवान ने शहीद जोरावर और फतेह सिंह की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण

करते हुए कहा कि दसवें गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों के बलिदान को कभी नहीं भुलाया

जा सकता। उन्होंने कहा कि ये वीर बालक धर्म की रक्षा के लिए शहीद हुए और उनका नाम सृष्टि

के अंत तक अमर रहेगा। विद्यालय के प्रिंसिपल राजेश रोहिल्ला ने भी शहीदों की शौर्य

गाथाओं को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। प्रिंसिपल राजेश रोहिल्ला ने कहा कि

हमारा सनातन अमर शहीदों के कारण ही सुरक्षित है। पूर्व एसडीएम वीरेंद्र सांगवान, राजेश

भावड़, डॉ.राममेहर राठी, रामनिवास सरपंच, सुरेन्द्र नंबरदार, भीम गंगाना, अनिल,छोटू,

रामचन्द्र, कवंल मलिक, कुलदीप शर्मा, कृष्ण हेडमास्टर, सतपाल, डॉ. जगत सिंह आदिउपस्थित रहे।

वहीं,

कुंडली में माईराम कौशिक ने साहिबजादों के बलिदान को नमन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र

मोदी द्वारा वीर बाल दिवस मनाने के निर्णय की सराहना की। उन्होंने कहा कि बाबा जोरावर

और बाबा फतेह सिंह ने धर्म की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया, जो हमारे लिए प्रेरणा

का स्रोत है। इस कार्यक्रम में नगर पालिका के वाईस चेयरमैन अशोक भारद्वाज, चेयरमैन

शिमला देवी और क्षेत्र के कई प्रमुख लोग उपस्थित थे। उन्होंने

कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों साहिबजादों की याद में यह वीर बाल दिवस

मनाने का निर्णय लिया है। नगर पालिका के वाईस चेयरमैन अशोक भारद्वाज के द्वारा आयोजित

इस कार्यक्रम में दोनों साहिबजादों की याद में अरदास व पाठ भी गुरुद्वारा सभा द्वारा

आयोजित किया गया। दोनों साहिबजादों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि

भी दी गई। नगर पालिका चेयरमैन शिमला देवी, निरंजन पार्षद, मंडल अध्यक्ष अरूण चौहान,

सरपंच नरेश खुर्रमपुर, जयराम सरपंच भैरा बांकीपुर, योगेश खटकड़, अनिल सेरसा, रामेश्वर

बड़ौली, महेश सरपंच नाहरी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।