नेता प्रतिपक्ष के स्‍व प‍िता की प्रत‍िमा हटाने श‍िव भक्‍तों ने खोला मोर्चा, कलेक्‍टर को सौपा ज्ञापन

Share

नेता प्रतिपक्ष के स्‍व प‍िता की प्रत‍िमा हटाने श‍िव भक्‍तों ने खोला मोर्चा, कलेक्‍टर को सौपा ज्ञापन

सक्ती, 27 दिसंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के पिता स्व. बिसाहू दास महंत की प्रतिमा को भगवान शंकर की मूर्त‍ि के बगल में लगाने पर आज शुक्रवार को भाजपा नेताओं ने विरोध किया है। भाजपा नेता एवं सर्व धर्म समाज के लोगों ने नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत पर शंकर भगवान का अपमान करने का आरोप लगाया है। भारी संख्‍या में श‍िव भक्‍त कलेक्‍ट्रेट पहुंच कर ज्ञापन सौप कर कार्रवाई की मांग की है।

दरअसल सक्ती के वार्ड नंबर 8 में स्थित उद्यान में शंकर भगवान की मूर्ति स्थापित की गई थी। बाद में शंकर भगवान की प्रतिमा के बगल में डॉ. चरण दास महंत ने अपने पिता स्व. बिसाहू दास महंत की चार गुना बड़ी प्रतिमा स्थापित करवा दी। इसका विरोध भी उस समय गोंडवाना गणतंत्र पार्टी एवं शिव भक्तों ने किया था। आज एक बार फिर भाजपा सरकार में वही मुद्दा फिर से उठा है।

भाजपा नेताओं का आरोप है कि उस समय डॉ. चरणदास महंत विधानसभा अध्यक्ष थे और अपने पद का दुरुपयोग कर उन्होंने अपने पिता की प्रतिमा लगवा दी, लेकिन अब शिव भक्त और नहीं सहेंगे। भाजपा नेताओं का कहना है कि जल्द ही अगर वहां से प्रतिमा नहीं हटाई गई तो वो सभी उग्र आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे।