आइटा टेनिस : उप्र के शोभित टंडन ने दिल्ली के मानव को दी मात, पंजाब के आदित्य ने महाराष्ट्र के फतेहयाब को हराया

Share

आइटा टेनिस : उप्र के शोभित टंडन ने दिल्ली के मानव को दी मात, पंजाब के आदित्य ने महाराष्ट्र के फतेहयाब को हराया

लखनऊ, 22 दिसंबर (हि.स.)। एसबीआई आइटा टेनिस टूर्नामेंट में मेन्स सिंगल क्वालिफाइंग फाइनल राउंड का मैच खेला गया। ठंड के मौसम में खिलाड़ियों ने अगले राउंड में प्रवेश करने के लिए खूब पसीने बहाये। दर्शक भी खिलाड़ियों का बीच-बीच में उत्साहवर्धन करते रहे। उत्तर प्रदेश के शोभित टंडन ने दिल्ली के मानव को कड़े मुकाबले में मात दे दी। वहीं पंजाब के आदित्य ने महाराष्ट्र के फतेहयाब सिंह को सीधे मुकाबले में हरा दिया।

उन्नाद टेनिस एकेडमी में खेले जा रहे मैच में उप्र के वंश यादव और अनुरुद्ध के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। दोनों ने ही अगले राउंड में जाने के लिए खूब संघर्ष किये लेकिन अंत में वंश ने मैच जीत लिया। वहीं उप्र के अतुल्य सिंह का उप्र के ही गोविंद से मुकाबला हुआ, जिसमें अतुल्य ने एकतरफा 6-4-6-3 से मैच जीत लिया। उप्र के अनुज कुमार ने भी उप्र के ही जय दास को सीधे मुकाबले में 6-2, 6-3 से मात दी।

वहीं बिहार के सुधीर सिंह ने दिल्ली के आकाश कुमार को सीधे मुकाबले में 6-3, 6-3 से हरा दिया, जबकि महाराष्ट्र के पुष्कल श्रीवास्तव और महाराष्ट्र के ही आदित्य राजन के बीच हुए मुकाबले में पुष्कल ने 6-1, 6-1 से मैच जीत लिया। वहीं उत्तर प्रदेश के शोभित टंडन ने दिल्ली के मानव को कड़े मुकाबले में 6-1, 6-7, 10-5 से मात दे दी। पंजाब के आदित्य रालहान ने महाराष्ट्र के फतेहाब सिंह को सीधे मुकाबले में 6-2, 6-0 से हरा दिया। उप्र के फैज अली किदवाई ने दिल्ली के दक्ष गुप्ता को 7-5, 6-1 से मात दे दी।