फतेहाबाद:करोड़ों के चावलों का गबन करने पर राइस मिल मालिक सहित पांच पर केस दर्ज

Share

फतेहाबाद:करोड़ों के चावलों का गबन करने पर राइस मिल मालिक सहित पांच पर केस दर्ज

फतेहाबाद, 21 दिसंबर (हि.स.)। जिले के शहर रतिया में एक राइस मिल द्वारा हैफेड के करोड़ों रुपये के चावलों का गबन करने का मामला सामने आया है। इस मामले में रतिया पुलिस ने हैफेड मैनेजर की शिकायत पर शनिवार को राइस मिल मालिक व उसके गारंटरों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में हैफेड फतेहाबाद के मैनेजर ने कहा है कि हरियाणा सरकार द्वारा जारी सीएमआर नीति के अनुसार वर्ष 2023-24 में धान की खरीद की गई थी। धान को कस्टम मिलिंग के लिए राइस मिलों को दिया गया था। उसके बाद मिलरों को कस्ट मिल्ड चावल यानि सीएमआर एफसीआई को देना आवश्यक था। जिला मिलिंग समिति फतेहाबाद ने एफसीआई को चावल की आपूर्ति करने के लिए विशेष समिति गठित की है। हैफेड को सीएमआर के लिए मैसर्ज गुरू गोबिंद सिंह राइस मिल, फतेहाबाद रोड, रतिया आवंटित की गई थी। सीएमआर नीति अनुसार मिल मालिक अमरवीर सिंह ने हैफेड के साथ समझौता किया, जिसमें प्रमोद कुमार पुत्र देसराज, जसप्रीत सिंह पुत्र पलविन्द्र सिंह निवासी अनाज मण्डी रतिया, शुभम कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी वर्धमान राइस मिल रतिया व वासदेव जैन पुत्र सतरूप जैन अनाज मण्डी रतिया बतौर गारंटर थे। हैफेड मैनेजर ने कहा कि वर्ष 2023-24 में हैफेड ने गुरू गोबिंद राइस मिल को धान की डिलीवरी की थी। मिलर को निर्धारित अवधि में तैयार चावल एफसीआई को देना था। मिलर द्वारा 30 सितंबर तक सीएमआर की डिलीवरी करनी थी जोकि नहीं की गई। इसके बाद 10 दिसंबर को मिल की फिजिकल वेरिफिकेशन की गई तो मिल में 2973.67 क्विंटल स्टाक कम पाया गया, जिसकी कीमत 1 करोड़ 35 लाख 68 हजार रुपये है। मैनेजर ने आरोप लगाया कि मिल मालिक व गारंटरों द्वारा धोखाधड़ी की गई है और हैफेड के धान/चावल का गबन किया गया है। इस मामले में रतिया पुलिस ने मिल मालिक अमरवीर सिंह, गारंटर प्रमोद, जसप्रीत, शुभम व वासदेव जैन के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।