उदयपुर में शुरू हुए पीवी सिंधु की शादी के आयोजन, रविवार को होगी शादी
उदयपुर, 21 दिसंबर (हि.स.)। बैडमिंटन स्टार और ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु की शादी की रस्में झीलों की नगरी उदयपुर में शनिवार से शुरू हो गईं। वेडिंग उदयपुर शहर से कुछ दूर उदयसागर झील के किनारे स्थित होटल राफेल्स में होगी। शादी समारोह का आयोजन दो दिन तक चलेगा, जिसमें पहले दिन संगीत और अन्य प्री-वेडिंग कार्यक्रम हो रहे हैं। रविवार को सिंधु आईटी कंपनी के डायरेक्टर वेंकट दत्त साई के साथ विवाह बंधन में बंधेंगी। इसके बाद 24 दिसंबर को हैदराबाद में रिसेप्शन का आयोजन होगा।
जानकारी के अनुसार शादी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, क्रिकेट स्टार सचिन तेंदुलकर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, शिवराज सिंह चौहान, विदेश मंत्री एस जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी सहित कई राजनीतिक, खेल और फिल्मी हस्तियों को निमंत्रण दिया गया है। पवन कल्याण और कई क्रिकेटर्स के भी शादी में शामिल होने की संभावना है।
शादी में मेहमानों के लिए राजस्थानी परंपरा और जायके का खास ध्यान रखा गया है। अलग-अलग राज्यों के व्यंजनों के साथ-साथ मेवाड़ी परंपरा के अनुसार मेहमानों का स्वागत किया जाएगा। पीवी सिंधु के पिता पीवी रमण का एक बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने बताया कि दोनों परिवार लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं। सिंधु का जनवरी से कार्यक्रम व्यस्त रहने वाला है, इसलिए दिसंबर को शादी के लिए उपयुक्त समय माना गया।
झीलों का शहर उदयपुर डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए खासा लोकप्रिय है। यहां हार्दिक पांड्या, परिणीति चोपड़ा और ईशा अंबानी जैसी हस्तियों की शादियां यहां चर्चा का विषय रही हैं। अब पीवी सिंधु की शादी भी इसी कड़ी में शामिल हो गई है।
—————