सोनीपत:विदेशों में धूम मचाएंगे सहकारिता संस्थाओं के उत्पादः अरविंद शर्मा

Share

सोनीपत:विदेशों

में धूम मचाएंगे सहकारिता संस्थाओं के उत्पादः अरविंद शर्मा

-हर घर तक सहकारिता का लाभ पहुंचाने

संकल्प: डा. अरविंद शर्मा

– म्हारे बुजुर्ग-म्हारी धरोहर योजना, वीरांगना लक्ष्मीबाई बचत योजना, नारी शक्ति उत्थान

योजनाएं शुरु

-208 स्वंय सहायता समूहों को 4 करोड़

16 लाख रुपये का लोन चेक वितरित किए

-प्रधानमंत्री और सहकारिता मंत्री

प्रभावशाली सोच के साथ गोहाना में सहकारिता जागरूकता अभियान का शुभारंभ

सोनीपत, 26 दिसंबर (हि.स.)।

सहकारिता,

कारागार, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि सहकारिता संस्थाओं के

उत्पाद विदेशों में धूम मचाएंगे। यह प्रभाव सोच के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और

केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह का लिया गया संकल्प है। हर घर को सहकारिता का लाभ

पहुंचे। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सहकारिता विभाग ने प्राथमिक कृषि

सहकारी समितियों को लाभकारी बनाने की दिशा में विशेष योजनाएं बनाई हैं। मंत्री ने युवाओं,

खासतौर पर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाकर रोजगार देने वाले बनाने की बात कही।

गुरुवार

को डॉ. अरविंद शर्मा ने गोहाना में जिला स्तरीय सहकारिता जागरूकता अभियान का उद्घाटन

किया। उन्होंने बताया कि कर्नाटक, महाराष्ट्र और गुजरात की तर्ज पर हरियाणा में सहकारी

समितियों को लाभ में लाने के लिए विशेष कार्य योजना बनाई जा रही हैं। यह योजना किसानों,

महिलाओं और युवाओं तक सहकारी संस्थाओं की योजनाएं पहुंचाने पर केंद्रित है।

डॉ.

शर्मा ने कहा कि सहकारी संस्थाओं के उत्पाद सेना से लेकर दुबई और अबू धाबी तक अपनी

पहचान बना रहे हैं। उन्होंने सहकारी उत्पादों को विदेशों में बढ़ावा देने और सहकारी

समितियों को मुनाफे में लाने के लिए बेहतर विपणन प्रणाली अपनाने पर जोर दिया। सहकारिता

विभाग युवा उद्यमियों को प्रोत्साहित करेगा, ताकि वे सहकारी उत्पादों की बिक्री कर

अपना स्वरोजगार विकसित कर सकें।

कार्यक्रम

के दौरान सोनीपत सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड द्वारा तीन योजनाएं शुरू की गईं: म्हारे

बुजुर्ग-म्हारी धरोहर योजना, वीरांगना लक्ष्मीबाई

बचत योजना, नारी शक्ति उत्थान योजना शामिल हैं। कैबिनेट मंत्री ने जागरूकता अभियान

को शनिवार तक जारी रखने के निर्देश दिए और गोहाना में उमड़ी भीड़ को सहकारिता के प्रति

जागरूक करने पर जोर दिया।

इन योजनाओं

के तहत 208 स्वंय सहायता समूहों को 4 करोड़ 16 लाख रुपये का लोन चेक वितरित किया गया।

साथ ही, उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर गन्नौर विधायक देवेंद्र कादयान, डॉ. रीटा शर्मा, धर्मबीर डागर, अमरपाल राणा,

हरियाणा सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार राजेश जोगपाल, हैफेड एमडी मुकुल कुमार, हरकोफेड

एमडी सुमन बल्हारा योगेश शर्मा, गौकर्ण धाम के प्रमुख महंत बाबा कमल पुरी महाराज, अतिरिक्त

रजिस्ट्रार कविता धनखड व वीरेंद्र दहिया, एसडीएम गोहाना अंजलि श्रोतिया, एमडी शुगर

मिल अंकिता वर्मा, पूर्व महापौर मनमोहन गोयल व रेणु डाबला, बलराम कौशिक आदि उपस्थित

रहे।

—————