एक ही रात में दो दर्जन से अधिक हुई चोरियों से पुलिस पर उठ रहे सवालिया निशान
बाराबंकी 18 दिसंबर (हि.स.)। अज्ञात बेखौफ चोरों ने बुढ़वल चौराहे से लेकर सुंधियामऊ व बुढ़वल स्टेशन तक सड़कों के किनारे रखी लकड़ी की गुमटियों व होटल का ताला तोड़कर हजारों रुपए की नगदी सहित लाखों रुपए की कीमत के सामान पर हाथ साफ कर दिया। कई भुक्त भोगियों ने स्थानीय थाने पर अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित तहरीर दी है।
बीती रात अज्ञात चोरों ने पुलिस की गस्त को धता बताकर बुढ़वल चौराहे पर बुढ़वल गांव निवासी अवधेश कुमार जीत सिंह व अजीत सिंह की गुमटी का ताला तोड़कर 3 हजार रुपए की सिगरेट पान मसाला का सामान उठा ले गए। रामनगर फतेहपुर मोड पर गोदौरा निवासी दुर्गेश यादव की सब्जी दुकान का ताला तोड़कर करीब 17 सौ रुपए के कीमत का लहसुन व पास ही में रखी पान की दुकान अरुण पांडे की नगदी सहित 15 सौ का पान मसाला ठीक इसी के बगल अमोली हिसामपुर निवासी प्रदुम कुमार की गुमटी का ताला तोड़कर 6 हजार रुपए कीमत का पान मसाला व 32 सौ की नगदी उठा ले गए। थोड़ा आगे बढ़कर सुनील कुमार निवासी ग्राम बुढ़वल की अंडे की दुकान का ताला तोड़कर 32 सौ रुपए की नगदी व भगोना आदि चोरी कर ले गए। बगल में रखी इंद्रेश की गुमटी का भी ताला तोड़ दिया। मुकेश पुत्र फूलचंद की पान की गुमटी का ताला तोड़कर नगदी सहित 12 सौ रुपए का समान चोरी कर ले गए। ग्राम किशनपुर मोड़ के पास तीन सगे भाईयों वारिस जान मोहम्मद व वाहिद की रखी सैलून की दुकानों का ताला तोड़कर हजारों रुपए की नगदी सहित सैलून का सामान चुरा ले गए। इन्हीं के पास रखी किशनपुर निवासी रामेश्वर व अजय की पान मसाला की गुमटी का ताला तोड़कर हजारों की नगदी पर हाथ साफ किया। अमोली कला चौराहे पर गुड्डू मिश्रा की गुमटी का ताला तोड़कर एक बैटरी 500 रुपए की नगदी 8 हजार का सामान चुरा ले गए। बगल ही में सुधीर मिश्रा की गुमटी का ताला तोड़कर 400 रुपए की नगदी वह हजारों के समान पर हांथ साफ किया। इसी गांव के निवासी रवि शंकर की गुमटी का मसाला सहित दुकान में रखी हजारों की नगदी उठा ले गए। इसी क्रम में बिलखिया चौराहे पर विजय बहादुर बृजेश नवमी लाल के होटल का ताला करीब 3 हजार रुपए की नगदी मिठाई व दो चांदी की अंगूठी सहित हजारों रुपए के समान पर हाथ साफ किया। खालिसपुर मोड पर रखी दो गुमटियों का ताला तोड़ा। इसी क्रम में बाराबंकी बहराइच हाईवे के बुढ़वल चौराहे पर विवेक कुमार मिश्रा,आशीष कुमार निवासी गोंदौरा की गुमटियों का ताला तोड़कर हजारों रुपए पर हांथ साफ किया। मारुति एजेंसी के बगल कबाड़ी अब्दुल सद्दाम का शटर उठाया लेकिन वह अंदर सो रहे थे इसलिए चोर सफलता हासिल नहीं कर पाए। गौरतलब बात यह है कि हाईवे सहित कई सड़क मार्गो के किनारे रखी कई दर्जनों गुमटियों का चोर बेखौफ ताला तोड़ते रहे लेकिन गस्त कर रही जांबाज पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। एक कारण यह भी है कि जो हाईवे के किनारे बिजली के खंभे लगे हैं इसमें प्रशासन के द्वारा स्ट्रीट लाइट न लगवाए जाने के कारण चोरों को अंधेरे का फायदा भी मिल रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि चोरों ने कई घंटे तक चोरी की घटनाओं को बखूबी अंजाम दिया। संवाददाता ने दूरभाष के द्वारा जब थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार त्रिपाठी से इस बाबत जानकारी करनी चाही तो उन्होंने बताया कि अभी हम मीटिंग में हैं।
—————