जनता की मांग और जरूरत के अनुरूप होगा विकास योजनाओं का कार्यान्वयन: राम सूर्या मुंडा

Share

जनता की मांग और जरूरत के अनुरूप होगा विकास योजनाओं का कार्यान्वयन: राम सूर्या मुंडा

खूंटी, 14 दिसंबर (हि.स.)। विधायक राम सूर्या मुंडा ने कहा कि जनता की मांग और उनकी जरूरत के अनुसार विकास योजनाओं को लागू किया जायेगा। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास होगा कि खूंटी विधानसभा क्षेत्र के तीनों प्रखंडों खूंटी, तोरपा और कर्रा प्रखंड का सर्वांगीण विकास हो।

विधायक शनिवार को खूंटी स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों के साथ बातचीत कर रहे थे। रामसूर्या मुडा ने कहा कि जिला प्रशासन के सहयोग से सरकार की विकास योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनका दरवाजा जनता के लिए हमेशा खुला है। जनता की शिकायतों और सुझाव पाने के लिए ही खूंटी में कार्यालय खुला है। लोग जब चाहें अपनी समस्याओं से उन्हें अगवत करा सकते है।

विधायक ने कहा कि क्षेत्र में कृषि, स्वास्थ्य सुविधा, सड़क और अन्य बुनियादी समस्याओं को निराकरण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि खूंटी की जनता की पुरानी मांग बाइपास रोड के निर्माण के संबंध में क्षेत्र की जनता से विचार विमर्श करने के बाद ही ठोस निर्णय लिया जाएगा। साथ ही कहा कि इस क्षेत्र में कटहल, इमली, करंज जैसे वनोत्पाद भरपूर मात्रा में पाये जाते हैं। इन उत्पादों पर आधारित लघु उद्योगों की स्थापना कर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जायेंगे।

विधायक ने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार ने मईयां सम्मान योजना के तहत हर महिला का 2500 रुपये की सहायता और बिजली बिल माफ कर लोगों को बहुत बड़ी राहत दी है। उन्होंने कहा कि कृषि ऋण को माफ कर राज्य सरकार ने किसानों को राहत दी है।

—————