बॉलीवुड स्टार महिमा चौधरी ने किया जैविक वन औषधीय पादप केंद्र का भ्रमण

Share

बॉलीवुड स्टार महिमा चौधरी ने किया जैविक वन औषधीय पादप केंद्र का भ्रमण

जयपुर, 22 दिसंबर (हि.स.)।श्री पिंजरापोल गौशाला स्थित जैविक वन औषधीय पादप केंद्र में रविवार को बॉलीवुड स्टार महिमा चौधरी ने गाे आधारित कृषि उत्पादों का अवलोकन किया l यहां वैदिक रीति रिवाज़ से पं. विष्णु टोरड़ी के तत्वाधान में श्री काल भैरव भगवान पूजन, गाे पूजन व गाे सेवा की l इस अवसर पर सनराइज ग्रुप ऑफ़ कम्पनीज़ के संस्थापक डॉ. अतुल गुप्ता व हैनिमन चेरिटेबल मिशन सोसाइटी की सचिव मोनिका गुप्ता ने महिमा चौधरी को गौ विज्ञान से अवगत कराया l महिमा चौधरी ने भी इस अवसर पर देशी गाय के शुद्ध घी को परख कर कहा कि यह घी नहीं अमृत है l यह असली घी है, जो वास्तव में बिलोना विधि से बनाया गया है l इस अवसर पर उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा बनाये गए हस्त निर्मित उत्पादों को भी चखा व अपनी दादी-नानी के हाथों के स्वाद की अनुभूति महसूस की l लाख व गाय के गोबर से बनाये जा रहे चूड़े व अन्य शृंगार सामग्री को भी उन्होंने काफी सराहा l

अपने इस भ्रमण के दौरान महिमा चौधरी ने डॉ. अतुल गुप्ता, मोनिका गुप्ता व संजना शर्मा के साथ जैविक राजस्थानी पारम्परिक भोजन का स्वाद लिया l

महिमा चौधरी ने डॉ. अतुल गुप्ता के द्वारा जैविक कृषि के क्षेत्र में अतुलनीय कार्यों को गहराई से समझा l उन्होंने गाे माता के संवर्धन व संरक्षण के लिए डॉ. अतुल गुप्ता द्वारा किये जा रहे राष्ट्रव्यापी प्रयासों को और अधिक प्रभावी रूप से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रियान्वित करने पर बल दिया l गाे आधारित कृषि के इस मॉडल को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रोत्साहित व संवर्धित करने की आवश्यकता पर बल दिया और उन्होंने कहा कि हम और हमारी टीम भी इस प्रयोजन को आगे बढ़ाने में आपके साथ हमेशा खड़े रहेंगे l

—————