खान निरीक्षक पर ईंट से पथराव कर दो ट्रैक्टर छुड़ा ले गए बालू माफिया
पलामू, 21 दिसंबर (हि.स.)।पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र अंतर्गत जिंजोई नदी में खान निरीक्षक शुभम कुमार पर बालू माफिया ने हमला किया और दो ट्रैक्टर छुड़ा ले गए। हालांकि मौके से एक ट्रैक्टर को जब्त करने में खनन विभाग सफल रहा। इस संबंध में शनिवार को चार नामजद सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एक आरोपित जीतेन्द्र प्रसाद की गिरफ्तारी हुई है।
खान निरीक्षक शुभम कुमार की एफआइआर के अनुसार 20 दिसंबर की रात सगुना गांव के रंजीत सिंह के जरिये सूचना दी गई थी कि विकुआ जिंजोई नदी से अवैध रूप से स्थानीय ग्रामीणों के जरियेे ट्रैक्टर के माध्यम से अवैध बालू का खनन किया जा रहा है। सूचना के आलोक में खान निरीक्षक शुभम कुमार के नेतृत्व में एक टीम मौके पर भेजी गई। मौके से तीन ट्रैक्टर को बालू उठाते देखा गया, लेकिन जांच दल को देखते ही तीन ट्रैक्टर चालक एवं सह चालक तथा आसपास छिपे अज्ञात मालिक एवं स्थानीय अवैधकर्ताओं दो वाहन को वहां को भगा ले गए। पास के ईंट भट्ठे से हमला किया। एनबी लिखे ईट से पथराव किया गया। किसी तरह गाड़ी में छुपकर जान बचाई गई। बाद में पाटन थाना से अतिरिक्त पुलिस लाकर कार्रवाई की गई। इस क्रम में एक बालू लोड ट्रैक्टर जप्त किया गया।
डीएमओ सुनील कुमार ने शनिवार शाम बताया कि अवैध बालू उत्खनन की सूचना मिलने पर खनन विभाग की टीम जिंजोई नदी में गई हुई थी। इसी क्रम में तीन बालू लोड ट्रैक्टर को पकड़ा गया, लेकिन बालू माफिया ईंट से पथराव करके दो ट्रैक्टर को छुड़ा ले गए। इस संबंध में तीन लोगों केल्हार के जितेंद्र प्रसाद , फुसना के पंकज पांडे एवं साकिनपीढ़ी के सतीश सिंह, सहचालक अजय सिंह सभी पाटन थाना पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। फरार आरोपिताें की गिरफ्तारी के लिए पाटन थाना पुलिस छापेमारी कर रही है।
—————