जदयू विधायक पहुंचे रामगढ़, धर्म रक्षा निधि समर्पण में किया सहयोग 

Share

 जदयू विधायक पहुंचे रामगढ़, धर्म रक्षा निधि समर्पण में किया सहयोग 

रामगढ़, 30 दिसंबर (हि.स.)। बिहार के परबत्ता विधानसभा क्षेत्र से जनता दल (यूनाइटेड) के विधायक डाॅ संजीव कुमार सोमवार को रामगढ़ पहुंचे। इस दौरान उनका स्वागत विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री छोटू वर्मा के नेतृत्व ने किया गया।

विश्व हिंदू परिषद के जरिये पूरे भारतवर्ष में धर्म रक्षा निधि समर्पण अभियान चलाया जा रहा है। जिले में भी धर्म रक्षा निधि समर्पण अभियान जोर शाेर से चल रहा है, विधायक डॉ संजीव कुमार ने विश्व हिन्दू परिषद झारखंड प्रांत के धर्म रक्षा निधि समर्पण अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और निधि समर्पण के तहत सहयोग राशि प्रदान किया।

परबत्ता विधायक डाॅ संजीव कुमार ने कहा कि सनातन धर्म और राष्ट्र की अखंडता की रक्षा के लिए धर्म का संरक्षण आवश्यक है। सनातन धर्म के सभी वर्गों के एकजुटता से सनातन समाज सांस्कृतिक और आध्यात्मिक रूप से मजबूत होगा। जातिवाद समाप्त होगा। धर्म रक्षा निधि समर्पण अभियान में समाज के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले। इस अवसर पर जिला मंत्री छोटू वर्मा, प्रवेश शर्मा, संजीव सिंह, राजीव आदि उपस्थित थे।

—————