ईंट भट्टे खत्म कर रहे नदी तटों का अस्तित्व: प्रमुख गायत्री
पलामू, 24 दिसंबर (हि.स.)।जिला मुख्यालय मेदिनीनगर से सटे चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के बूढ़ीवीर पंचायत के टोला ईटकों में चल रहे ईट भट्ठे का प्रखंड प्रमुख गायत्री देवी ने मंगलवार औचक निरीक्षण किया। प्रमुख गायत्री ने कहा कि संचालक अजय चौधरी के जरिये ईट भट्ठे के बगल से गुजरी तहले नदी का क्षेत्रफल के अनुसार दोहन किया जा रहा हैं।
संचालित ईट भट्ठे का मौज़ा ईटकों खाता सं-29, प्लॉट सं-1 का रकबा एक एकड़ बीस डिसमिल हैं लेकिन अजय चौधरी द्वारा नदी की भरावट कर ईट भट्ठे का क्षेत्रफल अवैध तरीके से बढ़ाया गया हैं, लेकिन प्रशासन का हमेशा आना जाना उस रास्ते लगा रहता है, लेकिन ईट भट्ठा संचालक द्वारा प्रशासन के साथ आंख मिचौली कर नदी का कुछ अवैध तरीके से कब्जा कर ईट भट्ठा संचालित किया जा रहा हैं।
अवैध कनेक्शन लेकर मोटर पम्प से पानी भी खींचा जा रहा है। ईंट बनाने के लिए बड़ी मात्रा में भूमिगत जल का दोहन किया जा रहा है। ऐसे में भूमिगत जल का लगातार दोहन से वाटर लेबल भी गिरेगा। संचालक की ओर से मोटर पंप चलाने के लिए विधिवत विद्युत कनेक्शन भी नहीं लिया गया है, जिससे आने वाले भविष्य गांव के ग्रामीणों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ेगा। प्रशासन को गंभीरता से लेते हुए नदी का दोहन होने से बचाव करने की जरूरत हैं, जिससे स्थानीय ग्रामीणों के भविष्य पर कोई संकट उत्पन्न न हो।
इधर, इस संदर्भ में ईट भट्ठा संचालककर्ता अजय चौधरी ने कहा कि ईट भट्ठा का संचालन दो एकड़ में किया जा रहा हैं। मेरे द्वारा किसी प्रकार की नदी का दोहन नहीं किया जा रहा हैं।
—————