एजेंट ने जमा नहीं की किस्त तो उपभोक्ता फोरम पहुंचा मामला 

Share

एजेंट ने जमा नहीं की किस्त तो उपभोक्ता फोरम पहुंचा मामला 

जालौन, 27 दिसंबर (हि.स.)। जालौन कोतवाली क्षेत्र में उपभोक्ता द्वारा फाइनेंस पर बाइक खरीदने के बाद एजेंट को रुपये जमा करने के लिए दिए लेकिन एजेंट ने कंपनी में रुपये जमा नहीं किए। पीड़ित उपभोक्ता ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छिरिया सलेमपुर निवासी महेश कुमार ने पुलिस को बताया कि उन्होंने उरई मार्ग स्थिति हीरो मोटरसाइकिल एजेंसी से फाइनेंस पर बाइक खरीदी थी। उन्होंने एजेंसी पर फाइनेंस का काम करने वाले एजेंट को किश्तों के लिए रुपये दिए। पूरे रुपये जमा करने के बाद भी कंपनी उन पर 13 हजार रुपये बकाया बता रही है। जब उन्होंने इसकी शिकायत एजेंसी में की तो उन्होंने कर्मचारी को हटा देने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया। जबकि रुपये जमा कराने वाला एजेंट मिल नहीं रहा है और कंपनी के कर्मचारी भी कोई सहयोग नहीं कर रहे हैं। शुक्रवार को पीड़ित ने पुलिस से एजेंट के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

—————