अनूपपुर: दो सप्ताह बाद भी धान खरीदी नहीं होने से नाराज किसान पहुंचे कलेक्ट्रेट
अनूपपुर, 16 दिसंबर (हि.स.)। सोमवार को जिले भर से आए हुए किसानों ने धान खरीदी प्रारंभ न होने पर नाराजगी जताते हुए जल्द प्रारंभ किए जाने की मांग की। ज्ञात हो कि जिले के 10 खरीदी केंद्र में अभी तक धान की खरीदी प्रारंभ नहीं हो पाई है। जिले भर में 34 केंद्र बनाए गए हैं जिसमें से अन्य केंद्र में खरीदी संचालित है, लेकिन 10 केंद्र जिनको स्व-सहायता समूहों को संचालित करना था वहां अभी तक समूहों को कोड आवंटित न होने से यहां खरीदी नहीं हो पा रही है।
जिससे नाराज केन्द्रों के सम्बंधित गांवों के सैकड़ों किसान सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे,जहां विरोध जताते हुए विभागीय अधिकारी व जिला प्रशासन से धान खरीदी प्रारंभ कराए जाने की मांग की। वहीं किसानों ने तत्काल खरीदी व्यवस्था बनाए जाने की मांग की, ताकि किसानों के घर और खलिहान में असुरक्षित पड़े धान को सुरक्षित उपार्जन केन्द्र में बेचा जा सके। वहीं दूसरी ओर किसानों के साथ महिला समूह की महिलाओं ने भी केन्द्र पर लाखों खर्च करने के बाद भी शासन द्वारा उनके केन्द्र के लिए कोड आवंटन नहीं किए जाने पर नाराजगी जताते हुए जल्द कोड उपलब्ध कराने की मांग रखी।
महिला समूहों का कहना था कि जब विभाग को जानकारी थी कि जिन समूहों के खाते में 2 लाख से कम की राशि होगी, उन समूहों को केन्द्र की मंजूरी नहीं दी जाएगी तो विभाग ने बिना खाते में राशि उपलब्ध कराए क्यों फार्म भोपाल भेजा, क्यों केन्द्र पर व्यवस्थाएं बनवा दी। वही इस मामले पर खाद्य विभाग का कहना है कि वरिष्ठ कार्यालय को पत्राचार किया गया है वहीं से अग्रिम कार्रवाई होनी है।