गरियाबंद जिले में बारिश के चलते आज 31 खरीद केंद्रों में नहीं होगी धान खरीद
गरियाबंद/रायपुर, 26 दिसंबर (हि.स.)। पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश की वजह से प्रदेश के कई हिस्सों में धान खरीद प्रभावित हो रही है।गरियाबंद जिले में धान खरीद बारिश की वजह से बुरे तरीके से प्रभावित हुई है। धान खरीद केंद्रों के प्रबंधकों ने जानकारी दी है कि जिले के 31 खरीद केंद्रों में बारिश के चलते आज धान खरीद नहीं होगी।
देवभोग ब्रांच मैनेजर अमरसिंह ध्रुव और अमलीपदर ब्रांच मैनेजर नयन सिंह ठाकुर ने आज गुरुवार काे जानकारी दी है कि बीते दो दिनों से लगातार देवभोग अमलीपदर तहसील क्षेत्र में रुक-रुक कर बारिश हो रही है।मैंनपुर ब्रांच मैनेजर दुष्यंत इंगले ने बताया कि समितियों ने खरीद बंद कर दी है। जिसकी वजह से देवभोग अमलीपदर के 10 तो गोहरापदर ब्रांच के 16 खरीद केंद्र प्रभावित हुए हैं। मैनपुर ब्रांच के 5 केंद्र में धान उठाव ही नहीं हो रहा है। धान खरीद केंद्रों में फड़ गीली हो गई है।किसानों को धान लाने- ले – जाने में कठिनाई हो रही है।अधिकारियों ने बताया कि बारिश से धान के बचाव के पर्याप्त प्रबंध किये गए हैं । बावजूद इसके धान खरीद प्रभावित हो रही है।