रामानुजगंज वन विभाग ने पिकअप वाहन सहित पांच नग चिरान लकड़ी जब्त किया 

Share

रामानुजगंज वन विभाग ने पिकअप वाहन सहित पांच नग चिरान लकड़ी जब्त किया 

बलरामपुर/रायपुर , 8 दिसंबर (हि.स.)। रामानुजगंज जनपद कार्यालय के समीप वन विभाग के जांच नाका पर चेकिंग अभियान के दौरान वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा लकड़ी लोड पिकअप वाहन को रुकवाया जा रहा था, लेकिन पिकअप वाहन UP 64 AT 8544 का ड्राइवर वन विभाग के कर्मचारियों को टक्कर मारकर भागने का प्रयास करते हुए रिंग रोड किनारे ईंट भट्ठी की तरफ भागने लगा।

इस दौरान कर्मचारी बाल-बाल बचे ।लेकिन उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए पीछा करते हुए वन विभाग की टीम ने आज रव‍िवार को रिंग रोड शिव मंदिर के पीछे से लकड़ी लोड पिकअप वाहन को जब्त किया गया। वहीं ड्राइवर मौके से वाहन को छोड़कर भागने में फरार हो गया। इस मामले में वन अधिनियम की धारा 1927 के तहत वन विभाग के द्वारा कार्रवाई की जा रहा है।

इस कार्रवाई में डिप्टी रेंजर विजय नाथ तिवारी, डिप्टी रेंजर विजय सिंह, परिक्षेत्र सहायक दयाशंकर सिंह, पिंटू मालाकार, चौकीदार राकेश सिंह, रजनीश विश्वकर्मा, संजीत पासवान, दीनदयाल केरकेट्टा सहित वन विभाग के कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।