दूध बेचने जा रहे किसान की हादसे में मौत 

Share

दूध बेचने जा रहे किसान की हादसे में मौत 

जालौन, 25 दिसंबर (हि.स.)। कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम डाड़ी निवासी मनोहर पटेल खेती करने के साथ ही दूध बेचकर परिवार का भरण पोषण करता था। वह गांव से कोंच नगर तक दूध देने जाता था। बुधवार की सुबह वह साइकिल से कोंच नगर में दूध देने के लिए जा रहा था। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में गांव व कोंच के बीच टक्कर मार दी। इससे किसान सड़क पर गिरकर बुरी तरह से घायल हो गया। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने हादसे की सूचना तुरंत कोतवाली पुलिस व स्वजन को दी। मौके पर पहुंचे स्वजन पुलिस की मदद से घायल मनोहर पटेल को इलाज के लिए मेडिकल काॅलेज ले गए जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया। किसान की मौत के बाद पत्नी कल्पना पटेल व एक बच्ची का रो रोकर बुरा हाल है। सूचना के बाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार राय ने शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

—————