सड़क हादसे में किसान की हुई मौत
जालौन, 8 दिसंबर (हि.स.)। ग्राम गुढ़ा निवासी 28 वर्षीय किसान युवक गुलाब निषाद रविवार को शहर में किसी काम से आया था। इसके बाद शाम को वह अजनारी बाईपास होते हुए वापस घर जा रहा था। झांसी-कानपुर हाईवे पर अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी जिससे उसके उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वह सिर में हेलमेट नहीं लगाए थे।
हादसे की सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कुछ लोगों से उसकी शिनाख्त कराकर उसके स्वजन को सूचना दी। उसके बड़े भाई उदयभान ने बताया कि भाई की मौत के बाद उसकी पत्नी प्रीती का रो रोकर बुरा हाल है। एक साल पहले ही उसकी शादी हुई थी।
—————