देश के ख्याति प्राप्त शास्त्रीय संगीत के कलाकार 28 दिसंबर को देंगे अपनी प्रस्तुति

Share

रायगढ़ : देश के ख्याति प्राप्त शास्त्रीय संगीत कलाकार की प्रस्तुतियां 28 दिसंबर को

जगदलपुर, 27 दिसंबर (हि.स.)। बस्तर जिला मुख्यालय के लागू वाटिका में स्वरागिनी संस्था द्वारा 28 दिसंबर को शास्त्रीय संगीत की सुरमयी संगीत संध्या का आयोजन संध्या 6 बजे से किया जा रहा है। जिसमें देश के ख्याति प्राप्त शास्त्रीय संगीत के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। प्रसिद्ध सितार वादक शुभ्रनिल सरकार अपनी प्रस्तुति देंगे।

शुभ्रनिल सरकार के साथ इस कार्यक्रम में तबले पर संगत करेंगे पुणे के प्रसिद्ध तबला वादक दिपिन दास, जो फर्रुखाबाद घराने से हैं। इसके अतिरिक्त, बनारस घराने के प्रवीण मिश्रा अपनी गायकी से कार्यक्रम को और भी सुरमयी बनाएंगे। शुभ्रनिल ने रवींद्र भारती विश्वविद्यालय से संगीत में स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की और स्वर्ण पदक विजेता रहे।

शुभ्रनिल सरकार ने भारत, अमेरिका, यूरोप, मैक्सिको और दक्षिण-पूर्व एशिया में कई संगीत कार्यक्रमों में प्रस्तुति दी है। आयोजक संस्था स्वरागिनी ने बस्तर के सभी संगीत प्रेमियों से अपील की है कि वे इस सुरमयी शास्त्रीय संगीत संध्या का हिस्सा बनें और शास्त्रीय संगीत का आनंद लें। कार्यक्रम शाम 6 बजे से शुरू होगा और इसमें प्रवेश सभी के लिए निःशुल्क रहेगा।

—————