डीजीपी ने नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा में दिए निर्देश
रांची, 31 दिसंबर (हि.स.)। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनुराग गुप्ता ने मंगलवार को नक्सल प्रभावित जिलों में चल रहे नक्सल अभियान की समीक्षा की। पुलिस मुख्यालय में समीक्षा बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गयी। डीजीपी ने उग्रवाद के सम्पूर्ण उन्मूलन के लिए माओवादी, स्प्लिंटर ग्रुप और आपराधिक गुटों का संपूर्ण रूप से खात्मा करने के लिए सूचना तंत्र को मजबूत करने के साथ अन्य कार्रवाई करने संबंधी दिशा-निर्देश दिये।
इन मुख्य एजेंडों पर हुई समीक्षा
-नक्सलियों और उनके समर्थकों की प्रोफाइलिंग।
-सभी पुलिस पोस्ट, पिकेट पर प्रतिनियुक्त सीएपीएफ, जैप, आईआरबी, झारखंड जगुआर पदाधिकारी, कर्मियों को अपने शत्रुओं को जाने और अपने दोस्तों को जाने के तहत सभी सक्रिय नक्सली और नक्सली समर्थकों के सबंध में अवगत कराये जाने की स्थिति।
-विशेष शाखा, एसआईबी से दी गयी सूचना और उस पर की गयी कार्रवाई की स्थिति।
-पिछले 05 वर्षों में जितने भी नक्सलियों के स्वीकारोक्ति बयान दर्ज किये गये हैं, उन स्वीकारोक्ति बयानों और उनके प्रोफाईल और सभी नक्सलियों का फोटो के साथ विस्तृत प्रोफाईल एक डिजिटल प्लेटफार्म पर डिजिटलाईज करना।
-पिछले एक सप्ताह में चलाये गये नक्सल अभियान का स्टेटस और उसका रिजल्ट।
बैठक में आईजी सीआरपीएफ साकेत सिंह, रांची आईजी अखिलेश झा, आईजी अभियान एवी होमकर, स्पेशल ब्रांच डीआईजी कार्तिक एस और एसआईबी एसपी नाथु सिंह मीणा उपस्थित थे।
—————