श्री श्याम बाबा के कीर्तन में झूमे भक्त, मंगल आरती में शामिल हुए सैकड़ों लोग
रामगढ़, 21 दिसंबर (हि.स.)। रामगढ़ शहर के नेहरू रोड स्थित निर्माणाधीन श्री श्याम दरबार में पटवारी परिवार की ओर से भव्य दरबार सजाया गया। इस दौरान प्रसद्धि भजन गायक अंकित शर्मा अंश के भजनों से श्याम भक्त शनिवार अहले सुबह तक झूमते रहे। सर्व प्रथम वैदिक मंत्रोचारण के साथ विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। इसके पश्चात देर शाम से भजन गायन की शुरुआत हुई, जो शनिवार की प्रातः 4 बजे तक जारी रहा।
फरीदाबाद के प्रसिद्ध भजन गायक अंकित शर्मा अंश ने श्री श्याम बाबा के एक से एक भजन पेश कर श्याम भक्त को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान उन्होंने ‘जिन्हें अपना समझते थे उसने ही रुलाया है’ ‘पानी है सर के ऊपर’ ‘कीर्तन में बस श्याम होना चाहिए’ ‘वो हारे के सहारे देना मुझे सहारा” ‘मेरा छोटा सा परिवार’ ‘भर दे रे श्याम झोली भर दे’ ‘जिसकी नैया श्याम भरोसे’ ‘क्या जरूरत उसे पूजा और पाठ की जिसने की भक्ति अपने मां-बाप की’ ‘चरणों में पड़ा हूं चरणों से ना हटाना’ ‘तेरे दर पर आ गया हूं आना तो काम था मेरा अब मुझको श्याम संभालो आगे का काम है तेरा’ ‘तुम मुझको मत देखना बाबा तुमने अगर देखा मुझे तो मशहूर हो जाऊंगा’ आदि भजन पेश किया।
अंकित शर्मा अंश ने भजनों के बीच-बीच में श्रद्धालुओं को बाबा श्री श्याम के कई किस्से भी सुनाएं और यह भी बताया गया कि अगर खाटू नरेश श्री श्याम बाबा किसी पर खुश हो जाते हैं तो उसे दुनिया की सारी खुशियां दे देते हैं। लेकिन ज्यादा उड़ने वालों के पैर कतरने में भी देर नहीं करते। सच्चे मन से जो बाबा के दरबार में बाबा का कीर्तन सुनते हैं, उसके सारे संकट भी बाबा श्री श्याम मिनटों में दूर कर देते हैं। इससे पूर्व भजन संध्या की शुरुआत निखिल गोयल पीयूष गोयल और अंकित अग्रवाल के द्वारा की गई। स्थानीय प्रसिद्ध गायक कमल बगड़िया और रांची के पवन शर्मा ने भी बाबा के सामने अपनी हाजरी दी और सभी ने अपने भजनों से बाबा के प्रेमियों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
मंगल आरती के साथ श्री श्याम बाबा के भव्य कीर्तन का शानदार समापन किया गया। सैकड़ो श्याम प्रेमी महिला पुरुष बच्चे बूढ़े जवान सभी के हाथों में आरती की थाली अद्भुत लग रही थी। कार्यक्रम को सफल बनाने में पटवारी परिवार रामगढ़ के सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। परिवार के बड़े सदस्यों के दिशा निर्देश का पालन किया। परिवार के सभी बड़े छोटे सदस्यों ने पूरी एकजुटता दिखाई। इस कारण पटवारी परिवार रामगढ़ की ओर से पहली बार आयोजित श्री श्याम बाबा का भव्य कीर्तन काफी सफल रहा। श्री श्याम बाबा का भव्य कीर्तन में पटवारी परिवार रामगढ़ के सभी सदस्यों सहित सैकड़ो की संख्या में शहर के लोग उपस्थित हुए और बाबा श्री श्याम का आशीर्वाद प्राप्त किया।
—————