कांग्रेस ने अमित शाह के बयान पर जताया  विरोध,  मांगा इस्तीफा

Share

कांग्रेस ने अमित शाह के बयान पर जताया  विरोध,  मांगा इस्तीफा

मीरजापुर, 23 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर शहर कांग्रेस कमेटी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ विरोध तेज कर दिया है। सोमवार को मिशन कंपाउंड स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय पर प्रेस वार्ता में कांग्रेस नेताओं ने शाह के इस्तीफे की मांग की।

शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष राजन पाठक ने कहा कि 24 दिसंबर को भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क में एक विरोध कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि अमित शाह के बयान ने भाजपा और संघ की मनुवादी मानसिकता को उजागर किया है।

श्रीपाठक ने कहा कि संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्ष की ओर से संविधान पर चर्चा की मांग रखी गई थी, लेकिन सत्ताधारी भाजपा ने इसे भी गंभीरता से नहीं लिया। इसके बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने डॉ. अंबेडकर को लेकर जो टिप्पणी की, वह न केवल आपत्तिजनक है, बल्कि संविधान और उसके निर्माताओं का अपमान भी है।

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा हमेशा से संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति असम्मान दिखाती रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा संविधान बदलने की साजिश कर रही है और आरक्षण को खत्म करने की योजना बना रही है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी सहित पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अमित शाह के इस्तीफे की मांग की है, लेकिन मोदी सरकार ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेने के बजाय विपक्ष को दबाने का प्रयास किया।

प्रेस वार्ता में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य छोटे खान, अत्ताउल्लाह सिद्दीकी, कपिल कुमार सोनकर, अंकित अग्रहरि, और राजेंद्र विश्वकर्मा सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। कांग्रेस ने स्पष्ट किया कि जब तक अमित शाह इस्तीफा नहीं देंगे, विरोध-प्रदर्शन जारी रहेगा।