सोनीपत: दो दिन डिजीटल अरेस्ट करके नाै लाख रुपये ठगे  

Share

सोनीपत:

दो दिन डिजीटल अरेस्ट करके नाै लाख रुपये ठगे  

सोनीपत, 27 दिसंबर (हि.स.)। सोनीपत

में एक व्यक्ति को दो दिन तक वीडियो कॉल पर रखा और डिजीटल अरेस्ट करके उसके खाते से

नाै लाख रुपए ट्रांसफर करा लिए। उसे सीबीआई, पुलिस, आरबीआई व अन्य विभागों की ओर से लेटर

भेजे गए, जिससे वह डर गया। उसको बताया गया कि तुम्हारे आधार कार्ड नंबर से एसबीआई बैंक

मुंबई में खाता खोलकर करोड़ों रुपए जमा कराए गए हैं। पुलिस ने उसकी शिकायत पर केस दर्ज

कर छानबीन शुरू कर दी है।

सोनीपत

टीडीआई सिटी में किंग्सबरी अपार्टमेंट निवासी सुनील शर्मा ने थाना साइबर में दी शिकायत

में 12 दिसंबर को उसके मोबाइल फोन पर एक कॉल आया। दूसरी तरफ से बोलने वाले ने बताया

कि आपके आधार कार्ड नम्बर का कोई दूसरा आदमी दुरुपयोग कर रहा है। उसने आधार कार्ड से

सिम कार्ड लिया है। उस नंबर से मुंबई की स्टेट बैक ऑफ इंडिया की शाखा में खाता खुलवा

कर लोगों को डरा कर करोड़ों रुपए लिए हैं।

आप इसकी

शिकायत साइबर अपराध मुख्यालय में ऑनलाइन दर्ज करवाएं। आपकी कॉल साइबर अपराध शाखा को

डायवर्ट की जा रही है। उसे टेलीग्राम पर वीडियो कॉल पर वीडियो पर बयान दर्ज करवाने

को कहा गया। उन्होंने सीबीआई, स्थानीय पुलिस, आरबीआई और दिल्ली न्यायिक खजाना अधिकारी

को भी वीडियो कॉल पर जोड़ लिया। उसके एचडीएफसी बैंक खाता से 13 दिसंबर को आरटीजीएस

से 9 लाख रुपए ट्रांसफर करा लिए। बैंक खाते से 9 लाख रुपए निकाले जाने का मैसेज आने

के बाद उनकी ओर से वीडियो कॉल को काट दिया गया। उसने पोर्टल पर कॉल किया तो फिर किसी

ने फोन नहीं उठाया। तब उसको लगा कि उसके साथ फ्रॉड हो गया है। सोनीपत साइबर थाना में

सुनील शर्मा की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है।

—————