रोहतक: साइबर क्राइम से बचाव बारे सावधानी व जागरूकता बहुत जरूरी : प्रो. एलएल वर्मा

Share

रोहतक: साइबर क्राइम से बचाव बारे सावधानी व जागरूकता बहुत जरूरी : प्रो. एलएल वर्मा

रोहतक, 19 दिसंबर (हि.स.)। बीएमयू में साइबर क्राइम से बचाव के बारे में जागरूकता को लेकर सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. एचएल वर्मा ने छात्रों को जागरूक करते हुए बताया कि आज के डिजिटल युग में साइबर अपराध एक गंभीर चुनौती बनकर उभरा है। तकनीकी प्रगति ने जहां हमारे जीवन को आसान और सुविधाजनक बनाया है, वहीं इसके दुरुपयोग से समाज को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या के समाधान के लिए जागरूकता ही सबसे महत्वपूर्ण हथियार है।

साथ ही उन्होंने बताया कि डिजिटल युग में साइबर सुरक्षा का महत्व दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। उन्होंने छात्रों को तकनीकी रूप से सतर्क रहने और साइबर क्राइम से बचाव के उपाय अपनाने की सलाह दी। कुलपति ने कहा कि डिजिटल युग में प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वह अपनी निजी जानकारी को सुरक्षित रखे, संदिग्ध ईमेल और लिंक से दूर रहे और साइबर अपराध के प्रति सतर्क रहे। इस अवसर पर डॉ. मनीष दलाल, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. मनजीत, दयानंद जागडा, डॉ. सुधीर मलिक, डॉ. सुमन राठी, डॉ. नवीन कपिल, डॉ. ब्रह्म प्रकाश, डॉ. जगदीश आचार्य ने भी साइबर क्राइम से बचाव बारे विद्यार्थियों को जरूरी टिप्स दिए।

—————