राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में अंशिका ने जीता रजत पदक
कानपुर, 29 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ द्वारा आयोजित 67वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप भोपाल में 50 मीटर राइफल प्रोन शूटिंग में सीएसजेएमयू की छात्रा अंशिका ने रजत पदक अर्जित किया है। अंशिका ने उत्तर प्रदेश की टीम से प्रतिभाग किया है। यह जानकारी रविवार को अंशिका के कोच चन्द्र मोहन तिवारी ने दी।
अंशिका छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के शारीरिक शिक्षा विभाग में बीपीईएस प्रथम वर्ष की छात्रा है। स्पोर्ट्स कोटे से प्रवेश लिया है। उन्होंने अतीत में कई खिताब और पदक भी जीते हैं। अब वह आगामी अखिल भारतीय अन्तरविश्वविद्यालयी खेल प्रतियोगिता में 50 मीटर राइफल स्पर्धाओं में सीएसजेएमयू कानपुर विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगी। इसके साथ ही खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में जगह बनाने की कोशिश करेंगी। वह अपनी आगामी प्रतियोगिताओं के लिए कड़ी मेहनत कोच चंद्रमोहन तिवारी की देख रेख में कर रही हैं। कोच ने बताया कि अंशिका का सपना ओलंपिक जीतना है।
अंशिका की उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.विनय कुमार पाठक ने कहा कि यूनिवर्सिटी में स्पोर्ट्स को बढ़ावा दिए जाने के लिए प्रतिभावान खिलाड़ियों को विश्वविद्यालय की खेल नीति के अनुसार, विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में पदक अर्जित करने वाले सभी खिलाड़ियों को उनकी योग्यता के हिसाब से पुरस्कृत करेंगे। साथ ही विश्वविद्यालय में खेलों एवं खिलाड़ियों के लिए हर भरसक मदद कराएंगे।
————-