अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे बैठे किसान को रौंदा, मौत
जालौन, 20 दिसम्बर (हि.स.)। रामपुरा थाना क्षेत्र के जगम्मनपुर क्षेत्र में शुक्रवार को तेज गति व अनियन्त्रित स्कॉर्पियो ने सड़क किनारे बैठे किसान को रौंद डाला जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम जगम्मनपुर में रामपुरा रोड पर सोनी गेस्ट हाउस के सामने सुजुकी पुत्र रामनरेश शाक्यवार की पंचर जोड़ने की दुकान पर प्रहलाद सिंह पुत्र जगन्नाथ सिंह उम्र लगभग 42 वर्ष निवासी ग्राम हमीरपुरा थाना रामपुरा रोज की भांति खेतों से वापस आते समय अपनी साइकिल का पंचर ठीक करवा रहे थे। उसी समय दोपहर लगभग 3 बजे तेज गति से चलती हुई काले रंग की स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क से उतर कर दुकान पर बैठे प्रहलाद को रोंदते हुए चली गई। जिससे प्रहलाद सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से घायल प्रहलाद को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
रामपुरा थाना पुलिस को घटना की सूचना देते हुए मृतक प्रहलाद के भाई सुरेंद्र सिंह ने बताया कि काले रंग की स्कॉर्पियो जिसे सोनू सिंह पुत्र राम किशोर सिंह निवासी जगम्मनपुर चला रहे थे, जिससे उनके भाई की दुर्घटना में मृत्यु हो गई।
थानाध्यक्ष रामपुरा संजीव कुमार कटियार व चौकी प्रभारी जगम्मनपुर उप निरीक्षक अनुज पवार मय हमराही मौके पर पहुंच गए पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर आवश्यक कार्रवाई की। थानाध्यक्ष संजीव कुमार कटियार ने बताया कि तहरीर के आधार पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी l
—————