पिता-पुत्र पर प्राण घातक हमला कर तीन वर्ष से फरार आराेपित गिरफ्तार

Share

पिता-पुत्र पर प्राण घातक हमला कर तीन वर्ष से फरार आराेपित गिरफ्तार

दंतेवाड़ा, 21 दिसंबर (हि.स.)। जिले के बारसूर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उदेनार बड़ेपारा निवासी झुमुकलाल कश्यप का अपने ही रिश्तेदार के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। जमीन विवाद की वजह से आराेपित झुमुकलाल कश्यप ने जयसिंह एवं उसके पुत्र मोसूराम पर प्राण घातक हमला कर फरार हाे गया। वारदात के बाद से आरोपित तीन साल तक फरार रहा। इस दाैरान पुलिस काे मुखबिर से आराेपित की सूचना पर फरार आरोपित झुमुकलाल कश्यप काे गिरफ्तार कर कार्रवाई उपरांत आज शनिवार काे जेल दाखिल कर दिया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजकुमार बर्मन ने बताया कि बारसूर थाना क्षेत्र के उदेनार बड़ेपारा निवासी झुमुकलाल कश्यप का अपने ही रिश्तेदार जयसिंह से कई वर्षो से जमीन विवाद चल रहा था, इसी विवाद के चलते आरोपित ने जयसिंह के बेटे मोसूराम को तीर मारकर घायल कर दिया था। इस बात को लेकर फिर दोनों के बीच विवाद हो गया, उसी बात को लेकर आरोपित झुमुकलाल ने 17 जून 2021 को जय सिंह को जान से मारने के नियत से सीने में चाकू मारा। लेकिन गलती से चाकू सीने की जगह हाथ में लग गई। जयसिंह के शोर मचाने पर आरोपित फरार हो गया। पीड़ित ने मामले की रिपोर्ट बारसूर थाना में दर्ज कराया, पुलिस तीन साल से आरोपित की तलाश कर रही थी। पुलिस को इसी माह आरोपित के आने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपित को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया है।

—————