दो नशा तस्कर गिरफ्तार, लग्जरी कार से 20 पेटी शराब बरामद, निकाय चुनाव के लिए कर रहे थे स्टॉक 

Share

दो नशा तस्कर गिरफ्तार, लग्जरी कार से 20 पेटी शराब बरामद, निकाय चुनाव के लिए कर रहे थे स्टॉक 

हरिद्वार, 16 दिसंबर (हि.स.)।बहादराबाद थाना पुलिस ने निकाय चुनाव के लिए शराब का स्टॉक जमा करने वाले माफिया की तैयारियों पर पानी फेर दिया है। बीती रात नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के तहत चल रही सघन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक लग्जरी कार में बीस पेटी अवैध देशी शराब पकड़ी है।

शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार ने बताया कि बहादराबाद थाना क्षेत्र के शांतरशाह में पुलिस चैकिंग कर रही थी। तभी रुड़की की साइड से एक कार आती दिखी, जिसे रोकने का प्रयास किया लेकिन शराब माफियाओं ने गाड़ी नहीं रोकी। कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह पुलिस ने गाड़ी रुकवाई और चैकिंग की,जिसमें बीस पेटी अवैध देशी शराब निकली।

शराब की कीमत लाखों रुपये आंकी गई है। पूछताछ करने पर माफियाओं ने अपना नाम विशाल पुत्र बीरम सिंह निवासी सड़ोली झबरेडा, हरिद्वार और राहुल पुत्र जगशेर निवासी सहारनपुर बताया। आरोपितों के अनुसार उनका उद्देश्य निकाय चुनाव से पहले शराब का स्टॉक जमा करना था। इसलिए यह शराब हरिद्वार लाई जा रही थी। चौकी प्रभारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपितों को न्यायलय में पेश कर जेल भेज दिया है।