धनबाद की सभी छह विधानसभा सीटों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न
धनबाद, 20 नवंबर (हि.स.)। झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 के दूसरे और अंतिम चरण में आज धनबाद जिले के सभी मतदान केंद्रों पर छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो गया है। शाम सात बजे तक धनबाद जिला का कुल मतदान प्रतिशत 63.39 रहा। अभी भी कुछ मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है।
जिला समाहरणालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान धनबाद उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी माधवी मिश्रा और एसएसपी धनबाद हरदीप पी जनार्दन ने बताया कि धनबाद जिले के सभी छह विधानसभा सीटों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान लगभग संपन्न हो गया है। अब तक के मतदान प्रतिशत की बात करें तो सिंदरी में 70.87 फीसदी, निरसा में 70.25 फीसदी, धनबाद में 52.31 फीसदी, झरिया में 55.23 फीसदी, टुंडी में 71.12 फीसदी और बाघमारा में 64.01 फीसदी मतदान हुआ है।
उन्होंने बताया कि इस दौरान धनबाद के अलग अलग थानों मधुबन, सोनारडीह और बरोरा में आचार संहिता के चार मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें बाघमारा से निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव भी शामिल हैं। उनपर मतदान केंद्र पर प्रत्याशी का फोटो लगा पर्चा बंटवाने का आरोप है। डीसी ने बताया कि सुबह में कई जगहों से विविपेट और ईवीएम के खराब होने की सूचना पर कई जगहों पर वीवीपैट और ईवीएम बदले गए हैं। फिलहाल, प्रशासन की जिम्मेदारी ईवीएम को बाजार समिति धनबाद स्थित स्ट्रोंग रूम तक सुरक्षित पहुचाना है।