नक्सल प्रभावित वरदली में जिओ मोबाइल नेटवर्क शुरू हाेने से ग्रामीणों, युवाओं व जवानाें को मिलेगा लाभ

Share

नक्सल प्रभावित वरदली में जिओ मोबाइल नेटवर्क शुरू हाेने से ग्रामीणों, युवाओं व जवानाें को मिलेगा लाभ

बीजापुर, 29 नवंबर (हि.स.)। जिले के अंदुरुनी क्षेत्रों के ग्रामीणों व युवाओं को संचार सुविधा से जोड़ने के लिए चलाये जा रहे संचार क्रांति में एक और नया अध्याय जुड़ गया है। भोपालपटनम थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित वरदली में जिओ मोबाइल नेटवर्क शुरू कर दिया गया है। वरदली में मोबाइल नेटवर्क शुरू होने से इसका लाभ अब इन क्षेत्र के ग्रामीणों व युवाओं के साथ यहां तैनात जवानाें को मिलना शुरू हो जाएगा।

भोपालपटनम ब्लॉक के अंदुरुनी गांव वरदली में नियद नेल्लानार योजना एवं केंद्र की यूएसओएफ योजना के तहत जिओ मोबाइल टावर की स्थापना कर दी गई है। बहुप्रतीक्षित मोबाइल नेटवर्क शुरू होने से वरदली, दम्मूर, संकनपल्ली, चिल्लामरका व उल्लूर के ग्रामीणों व युवाओं को इसका लाभ मिलेगा। फोर्स की मदद से जिओ मोबाइल नेटवर्क शुरू कर संचार सुविधा का विस्तार किया गया है। संचार क्रांति की इस नई पहल से क्षेत्र के ग्रामीणों का मोबाइल नेटवर्क का लाभ मिलने लगेगा। साथ ही मजबूत नेटवर्क व इंटरनेट की सुविधा से ग्रामीण इलाकों में पढ़ने वाले छात्रों व प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं को इससे ऑनलाइन पढ़ाई में फायदा पहुंचेगा। सुरक्षा व्यवस्था के साथ पुलिस व प्रशासन द्वारा उठाये गए इस महत्वपूर्ण कदम से क्षेत्र में अब संचार की सुविधा बहाल हो चुकी है। स्थानीय लोगों ने खुशी जाह‍िर करते हुए कहा क‍ि नेटवर्क सुव‍िधा म‍िलने से अब आसानी से अपने परिवार के सदस्यों और अन्य व्यक्तियों से संपर्क स्थापित करने का अवसर प्राप्त हुआ है।

—————