फतेहाबाद: तीन सडक़ हादसों में गई तीन युवकों की जान
फतेहाबाद, 9 नवंबर (हि.स.)। जिले में शुक्रवार देर रात हुए तीन अलग-अलग सडक़ हादसों में तीन युवकों की मौत होने का समाचार है। शनिवार सुबह दो युवकों के शव लहुलूहान हालत में सडक़ किनारे पड़े मिले हैं। पुलिस ने इन शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
पहले मामले में जाखल क्षेत्र में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हो गई। मृतक का शव जाखल के रतिया रोड पर साधनवास के पास रोड किनारे पड़ा मिला है और उसका सिर फटा मिला। उसकी बाइक काफी दूर रोड पर दुर्घटनाग्रस्त मिली है।
पुलिस घटना को सडक़ हादसा मानकर चल रही है, तो वहीं परिजन व गांव के लोग हत्या की आशंका बता रहे हैं। जानकारी के अनुसार जाखल के गांव सिधानी निवासी 23 वर्षीय गोरा जाखल की अनाज मंडी में एक आढ़ती सतीश कुमार की दुकान पर मुनीम का काम करता था। रोजाना की भांति शुक्रवार रात को वह काम निपटा कर बाइक पर घर की तरफ रवाना हो गया। मंडी में धान का सीजन होने के चलते कल रात वह देरी से घर के लिए निकला। शनिवार सुबह उसका शव साधनवास के पास सडक़ किनारे खेत में मिला। उसका सिर फटा हुआ और लहुलूहान था। उसका बाइक भी करीब डेढ़ एकड़ दूर पड़ा हुआ मिला। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जाखल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है।
टोहाना में सडक़ किनारे मिला युवक का शव
टोहाना में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत होने का समाचार है। शनिवार सुबह युवक सडक़ किनारे लहुलूहान हालत में पड़ा मिला, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस बारे में पुलिस को दी शिकायत में गांव समैण निवासी ओमप्रकाश ने कहा है कि उसका भाई रोहताश पैदल गांव से टोहाना की तरफ जा रहा था। थोड़ी देर बाद जब वह मोटरसाइकिल पर टोहाना की तरफ जाने लगा तो उसने देखा कि गांव कन्हड़ी बस अड्डे से थोड़ा आगे उसका भाई रोहताश सडक़ किनारे लहुलूहान अवस्था में पड़ा था। आसपास पूछने पर उसे पता चला कि अज्ञात वाहन उसके भाई को टक्कर मारकर फरार हो गया है। इसके बाद उसने रोहताश को उपचार के लिए टोहाना के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में टोहाना पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भट्टू में सडक़ हादसे में गई एक की जान
तीसरे हादसे में जिले के भट्टू क्षेत्र में हुए सडक़ हादसे में एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बिहार के पूर्णिया क्षेत्र निवासी 35 वर्षीय रमेश मजदूरी करने के लिए भट्टू क्षेत्र आया हुआ था। वह भट्टूकलां के ठुइया रोड पर एक किसान के खेत में रह रहा था। जब वह ट्रैक्टर से उतरकर सडक़ पार कर कमरे की तरफ जाने लगा, तो एक बाइक की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।