कैथल: महिला से विदेश में बैठा भांजा बता कर लाखाें ठगे

Share

कैथल: महिला से विदेश में बैठा भांजा बता कर लाखाें ठगे

कैथल, 21 नवंबर (हि.स.)। साइबर ठग ने हावड़ा निवासी एक महिला को विदेश में रह रहा उसका भांजा बातकर साढ़े तीन लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव अगौंध निवासी जसविंद्र कौर ने साइबर थाना में शिकायत दी कि उसकी ननद का लड़का बंटी कई साल से पुर्तगाल गया हुआ है।

चार सितंबर को उसके पास एक नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई। कॉल करने वाले ने स्वयं को बंटी बताया और कहा कि मैंने आपके बैंक खाते में 16 लाख 15 हजार रुपये डालने हैं। ऐसा कहकर आरोपी ने उससे खाता नंबर ले लिया। अगले दिन कॉल करके कहा कि उसने रुपये डलवा दिए हैं। उसके दोस्त के लड़के के गुर्दे खराब हो गए हैं। उसको तीन लाख 50 हजार रुपये खाते में डलवा देना। वह आरोपी की बातों में आ गई और दिए हुए खाते में रुपये डलवा दिए। उसके बाद फिर कॉल आया और पांच लाख रुपये की और मांग करने लगा। फिर उसे शक हो गया कि उसके साथ ठगी हुई है। थाना प्रभारी सुभ्रांशु ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

—————