फतेहाबाद : रेलवे में नौकरी के नाम पर युवती से लाखों हड़पे, छह के खिलाफ केस दर्ज

Share

फतेहाबाद : रेलवे में नौकरी के नाम पर युवती से लाखों हड़पे, छह के खिलाफ केस दर्ज

फतेहाबाद, 8 नवंबर (हि.स.)। रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम जिले के जाखल क्षेत्र की एक युवती से कुछ लोगों द्वारा लाखों रुपये ठगने का मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़ित युवती की शिकायत पर जाखल पुलिस ने शुक्रवार को छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। जाखल पुलिस को दी शिकायत में गांव मामूपुर निवासी युवती शाह रोशनी ने कहा है कि मई 2024 में उसके पड़ोसी मदन लाल पुत्र तीनीराम ने उससे कहा कि वह उसे रेलवे में सरकारी नौकरी लगवा सकता है।

उसका जीजा जगतार सिंह पुत्र अनरीक सिंह निवासी म्योंद रेलवे में नौकरी करता है। उसने पहले भी कई भर्तियां करवाई हैं। इस पर जब उन्होंने जगतार से बात की तो उसने कहा कि वह पहले डीसी रेट पर रेलवे में नौकरी लगवा देगा और फिर पक्का करवा देगा। रेलवे में काम करने वाले विक्रांत, पूनम रंगा व प्रवीन चौहान उसके करीबी हैं। इसके बाद जगतार समय-समय पर कोई ना कोई बहाना बनाकर पैसे ट्रांसफर करवाता रहा। उसने करीब 28 लाख रुपये जगतार सिंह को दे दिए।

इसके बाद जगतार उसे अपने जीजा, विक्रम, प्रवीन व पूनम को कैश देने के लिए मजबूर करने लगा। इस पर उसने पैसे न होने की बात कही और आरोपी से कहा कि उसे ऐसी नौकरी की जरूरत नहीं है। इस पर जगतार सिंह ने कहा कि उसने जो खर्चा दिया है, उसे भूल जाओ क्योंकि उसने यह रुपये अन्य आरोपियों को दे दिए है। इसके बाद पीड़ित युवती ने पुलिस को शिकायत दी। युवती ने कहा कि नौकरी के नाम पर आरोपियों ने उससे लाखों रुपये हड़प लिए हैं और उसे मानसिक व आर्थिक तौर पर प्रताड़ित किया है, जिससे वह काफी सदमे में है। इस मामले में पुलिस ने मदन लाल, जगतार सिंह, उसके जीजा, विक्रांत, प्रवीन चौहान व पूनम रंग के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।