गन्ने से भरी ट्राली ट्रैक्टर में बाइक घुसने से तीन युवकों की मौत
बिजनौर, 21 नवम्बर (हि.स.) | नेटवर्क क्षेत्र में सड़क किनारे खराब खड़े ओवरलोड गन्ने से भरे ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से एक मोटर साइकिल घुस गई। बाइक पर सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। वे हल्दौर की ओर से बुधवार को देर रात घर लौट रहे थे। सूचना पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों व राहगीरों ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने उनके शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहल्ला नोधा निवासी रविन्द्र (24) पुत्र धर्मवीर, दीपक (23) पुत्र धर्मपाल व मोहल्ला शेखान निवासी ऋतिक(22) पुत्र भोपाल बाइक से हल्दौर की और से नहटौर लौट रहे थे। उनकी बाइक हल्दौर नहटौर रोड स्थित डूंगरपुर गांव के पास पहुंची ही थी कि सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से घुस गई। ट्रेक्टर खराब होने के कारण यहां खड़ा था। इसमें तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों और राहगीरों ने दो को निजी अस्पताल में भर्ती करते हुए एक को सरकार अस्पताल में ले गए। चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।