ट्रेन से 23 बोतल शराब जब्त
रांची, 11 नवम्बर (हि.स.)। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने ट्रेन से शराब जब्त किया है। रांची आरपीएफ की उपनिरीक्षक रीता कुमारी ने सोमवार को बताया कि
रांची मंडल के आरपीएफ मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर आरपीएफ पोस्ट हटिया और फ्लाइंग टीम रांची ने ऑपरेशन सतर्क के तहत ट्रेन संख्या 18105 में जनरल कोच में एक प्लास्टिक बैग में 23 शराब की बोतल को जब्त गया, जिसकी अनुमानित कीमत 11 हजार 700 रुपये है। शराब को उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया है।
—————