फतेहाबाद:बाइक सवार दुकान के गल्ले से हजारों की नकदी चुराकर भागे
फतेहाबाद, 7 नवंबर (हि.स.)। जिले के टोहाना क्षेत्र के गांव समैण में बाइक पर आए तीन युवक एक दुकान के गल्ले से 12 हजार की नकदी चोरी कर फरार हो गए। इस बारे सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी है। गुरुवार काे पुलिस को दी शिकायत में गांव समैण निवासी साधा शर्मा ने कहा है कि उसकी गांव में हिसर रोड पर सीमेंट, रेता, बजरी की दुकान है। गत दिवस उसने दुकान के गल्ले में 12 हजार रुपये रखे थे। दोपहर को वह गल्ले को लॉक करके घर पर खाना खाने के लिए चला गया था।
पीछे से उसका नौकरी सीबा पुत्र सुरेश निवासी समैण दुकान पर था। उसकी दुकान पर कैमरे लगे हुए हैं जोकि उसके मोबाइल से कनैक्ट है। उसने देखा कि एक मोटरसाइकिल पर तीन युवक सवार होकर उसकी दुकान पर आए। इनमें से दो युवक दुकान के अंदर आए जबकि एक बाहर बाईक पर बैठा था। इन युवकों ने सीबा से टेप खरीदी। पैसे लेकर सीबा बाहर की तरफ चला गया।
इसी दौरान एक युवक दुकान के अंदर गया और गल्ला तोडक़र उसमें रखे 12 हजार रुपये चोरी कर लिए। इसके बाद तीनों युवक मोटरसाइकिल पर फरार हो गए। मोबाइल पर उसने जब यह घटना देखी तो तुरंत दुकान पर पहुंचा और युवकों का पीछा किया लेकिन युवकों का कुछ पता नहीं चला। बाद में उसने इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज उनकी तलाश शुरू कर दी है।