विधायक ने बालोंन्ड, देवहरदुली व सोडसिवनी के पुलिया का किया शिलाविन्यास
कोंडागांव, 6 नवंबर (हि.स.)। विधायक लता उसेंडी ने कोंडागांव विधानसभा के विकासखण्ड माकड़ी में 12 करोड़ रुपये कि लागत के ग्राम बालोंड में बासनी नाला पर उच्चस्तरीय सेतु निर्माण कार्य, 520.92 लाख, बासनी नाला रांधना देवहरदुली मार्ग में पुलिया निर्माण, 467.64 लाख, सोडसिवनी ओण्डरी मार्ग में नाला निर्माण कार्य, 194.80 लाख के कार्य शिलाविन्यास किया। लता उसेंडी ने कहा कि अब विधानसभा में कोई भी विकास का काम नहीं रुकेगा। प्रदेश में और देश में भाजपा की सरकार है, प्रदेश में 10 माह की भाजपा की सरकार ने जो भी कहा वह किया। कई सालों से ग्रामीणों की मांग काे 10 माह में ही करोड़ों रुपये कि लागत से बन रहे पुलिया का कार्य प्रारंभ करवाने से क्षेत्र वासियों ने खुशी जाहिर करते हुए आभार व्यक्त किया l इस दाैरान भाजपा जिला अध्यक्ष दिपेश अरोरा, बालकुंवर प्रधान, चंदन साहू, दीपेंद्र नाग, संजू ग्वाल, प्रतोश त्रिपाठी, मनीष साहू, पूर्व सरपंच मोहन मरकाम, पाचिया चौहान एवं बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।
—————