केदारनाथ उपचुनाव: सुबह 11 बजे तक  17.69 प्रतिशत मतदान 

Share

केदारनाथ उपचुनाव: सुबह 11 बजे तक  17.69 प्रतिशत मतदान 

देहरादून, 20 नवम्बर (हि.स.)। उत्तराखंड की रुद्रप्रयाग जनपद की केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बुधवार को कड़ी सुरक्षा में शान्तिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है। सुबह 11 बजे तक यहां 17.69 प्रतिशत मतदान हुआ।

सुबह 09 बजे के बाद मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हुई। धूप निकलने के बाद मतदाता घरों से मतदान के लिए निकल रहे हैं। लोगों में मतदान के लिए उत्साह देखने को मिल रहा है। उपचुनाव में कुल 90 हजार 875 मतदाता (44919 पुरुष और 45956 महिला) छह उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला करेंगे।

यहां मुख्य मुकाबला भाजपा उम्मीदवार आशा नौटियाल और कांग्रेस के पूर्व विधायक मनोज रावत के बीच माना जा रहा है। उत्तराखंड क्रांति दल के डॉ. आशुतोष भंडारी के अलावा तीन अन्य उम्मीदवार आरपी सिंह, त्रिभुवन सिंह चौहान और प्रदीप रोशन रुड़िया निर्दलीय चुनाव मैदान में हैं।

उपचुनाव के लिए 173 पोलिंग बूथों में से 130 पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। विधानसभा क्षेत्र को दो जोन और 27 सेक्टर में बांटा गया है। मतदान के दौरान शांति व्यवस्था के लिए पुलिस, पीआरडी, होमगार्ड के सात सौ से अधिक जवान तैनात किए गए हैं। इसके अलावा पीएसी और अर्द्धसैनिक बलों की चार कंपनियां तैनात की गई हैं।

—————–