विकास कार्यों की बदौलत जनता देगी वोटः आशा नौटियाल 

Share

विकास कार्यों की बदौलत जनता देगी वोटः आशा नौटियाल 

-भाजपा उम्मीदवार ने किया घर-घर जाकर मांगे वाेट

रुद्रप्रयाग, 19 नवंबर (हि.स.)। केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में भाजपा की उम्मीदवार आशा नौटियाल ने कहा कि जनता भाजपा सरकाराें के विकास कार्यों को लेकर वोट देगी। प्रदेश सरकार की पहली प्राथमिकता केदारनाथ विस क्षेत्र का विकास है। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान जनता का जो समर्थन मिला, वह उन्हें बड़े अंतरों से जीत दिलाएगा।

मंगलवार को भाजपा उम्मीदवार आशा नौटियाल ने कई क्षेत्राें मे घर-घर जाकर वाेट मांगे। उन्हाेंने कहा कि शैलारानी रावत के निधन के बाद केदारनाथ विधानसभा सीट रिक्त विहीन हो गई थी। ऐसे में मुख्यमंत्री धामी एक अभिभावक के तौर पर स्वयं को यहां का विधायक मानते हुए क्षेत्र के प्रति जिम्मेदारी निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने बीते चार माह में विस में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से जनता से संवाद करते हुए सात सौ करोड़ से अधिक लागत की विकास योजनाओं की घोषणा की है, जिसमें कई के शासनादेश भी जारी हो चुके हैं। केदारनाथ पैदल मार्ग पर अतिवृष्टि के बाद प्रदेश सरकार ने त्वरित रेस्क्यू कर हजारों लोगों को सकुशल उनके घरों तक पहुंचाया।

भाजपा उम्मीदवार ने कहा कि आगामी केदारनाथ यात्रा को भव्य व सुव्यस्थित बनाने के लिए सरकार अभी से कार्ययोजना बनाने में जुट गई है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ से जुड़े एक-एक व्यक्ति को रोजगार से जोड़ने के लिए ठोस प्रयास किए जाएंगे। केदारनाथ यात्रा में टेंट व अन्य कारोबार करने वाले व्यवसायियों के लिए अलग से कार्ययोजना बनाई जाएगी, जिससे उन्हें प्रतिवर्ष कारोबार के लिए आवेदन की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुद्दाविहीन है और केदारनाथ मंदिर पर राजनीति कर रही है। कांग्रस के पास केदारनाथ विस के विकास का कोई रोडमैप नहीं है।