केदारनाथ उपचुनाव : शाम पांच बजे तक 56.78 प्रतिशत मतदान, बूथाें पर लगी हैं लाइनें 

Share

केदारनाथ उपचुनाव : शाम पांच बजे तक 56.78 प्रतिशत मतदान, बूथाें पर लगी हैं लाइनें 

देहरादून, 20 नवंबर (हि.स.)। उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के दाैरान मतदाताओं में उत्साह दिखा और शाम पांच बजे तक 56.78 प्रतिशत मतदान हुआ। अभी भी कई स्थानाें पर मतदाता लाइनों में लगे हैं। इसके चलते मतदान प्रतिशत अभी और बढ़ सकता है। मतदान के दौरान किसी भी बूथ से किसी अप्रिय घटना की सूचना पुलिस को नहीं मिली।

मतदान को लेकर जहां केदारघाटी के युवा मतदाताओं में खासा उत्साह दिखा तो वयोवृद्ध मतदाता भी मतदान के लिए व्याकुल दिखें।पूरे विधानसभा क्षेत्र में शाम पांच बजे तक 56.78 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। खबर लिखे जाने तक कई बूथाें पर मतदाताओं की

लंबी लाइनें लगी हुई थी। पांच बजे से पहले पोलिंग बूथ में प्रवेश कर चुके सभी मतदाताओं काे मतदान करने दिया जाएगा। इस कारण मतदान प्रतिशत अभी और बढ़ सकता है। वैसे मतदान का समय सुबह आठ से शाम छह बजे तक निर्धारित था। मतदान के दाैरान केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना पुलिस को नहीं मिली। पूरे विधानसभा क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे।