समाज को तोड़ने का काम कर रही है जेएमएम-कांग्रेस : सुदेश महतो
पश्चिमी सिंहभूम, 10 नवम्बर (हि.स.)। आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा कि हर साल पांच लाख नौकरी का वादा करने वाली सरकार दस हज़ार नौकरियों का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई। खाली पड़े पदों को भरने में विफल सरकार ने पेपर लीक, नियुक्तियों में गड़बड़ी कर युवाओं की उम्मीदों को तोड़ा है। युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाली सरकार को जनता अपने वोट की ताकत से सत्ता से बाहर करने को तैयार है। राज्य के हर कोने से एनडीए को जनता का अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है।
महतो ने यह बात रविवार को ईचागढ़ विधानसभा अंतर्गत नीमडीह प्रखंड में एनडीए उम्मीदवार हरेलाल महतो के पक्ष में आयोजित पदयात्रा के दौरान कही। उन्होंने कहा कि युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से हमारी तैयारी उन्हें इंटर्नशिप योजना से जोड़ने की है। इस योजना के तहत हम युवाओं को 6 से 25 हज़ार रुपए तक की प्रति माह इंटर्नशिप राशि देंगे। हमारा संकल्प है कि एक साल के अंदर सभी खाली पड़े सरकारी पदों पर नौकरी दी जाएगी। स्नातक और स्नातकोत्तर छात्र छात्राओं को निर्मल महतो युवा निर्माण योजना के तहत 30 हजार रुपये प्रति वर्ष युवा निर्माण सहयोग राशि प्रदान की जाएगी।
महतो ने कहा कि आज इस पदयात्रा में उमड़े जनसैलाब ने यह स्पष्ट कर दिया है कि ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनता इस बार अपने भूमिपुत्र हरेलाल महतो को विजयश्री का आशीर्वाद देने वाली है। इस सरकार ने क्षेत्र और क्षेत्रवासियों का बहुत नुकसान किया है। प्रगति पथ पर आगे बढ़ने की जगह यह क्षेत्र और पीछे चला गया है। जेमएएम और कांग्रेस अपनी तुष्टिकरण की राजनीति को साधने के लिए समाज को तोड़ने का काम कर रही है। जनता इनकी मंशा को नाकाम करने को तैयार है। राज्य की खुशहाली के लिए जनता एनडीए को सेवा का मौका देगी।
—————