रांची उपायुक्त ने चुनाव आयोग के सभी दिशा-निर्देशों का पालन कराने का दिया निर्देश
रांची, 08 नवम्बर ( हि.स.)। उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी वरुण रंजन ने मोरहाबादी स्थित आर्यभट्ट सभागार में सेक्टर अधिकारियों और सेक्टर पुलिस अधिकारियों की शुक्रवार देर शाम ब्रीफिंग की। इस दौरान उपायुक्त ने अधिकारियों को आगामी विधानसभा सभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग के सभी दिशा-निर्देश का पालन कराने का निर्देश दिया गया।
इस माैके पर उप विकास आयुक्त दिनेश कुमार यादव और वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा एवं अन्य सम्बंधित पदाधिकारी मौजूद थे।
—————