बीजापुर : नक्सलियों द्वारा स्विच सिस्टम के साथ लगाये गये पांच किलाे वजनी आईईडी बरामद
बीजापुर, 5 नवंबर (हि.स.)। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत आज मंगलवार सुबह डीआरजी बीजापुर, काेबरा 202 बीडीएस की संयुक्त टीम नक्सल प्रभावित ग्राम सावनार से कोरचोली की ओर निकली थी। इस दाैरान कोरचोली के पास बीडीएस की टीम ने 5 किग्रा का 1 आईईडी बरामद किया। नक्सलियों ने सुरक्षाबलो को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए इस आईईडी को प्रेशर स्विच सिस्टम के साथ लगाया था। जिसे सुरक्षाबलों ने सतर्कता और सूझबूझ से बरामद कर माैके पर ही सुरक्षित निष्क्रिय कर नक्सलियों के नापाक मनसूबे को नाकाम कर दिया है।
—————