कारगिल हीरो ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर को शौर्य, साहित्यकार मुरारी शर्मा को साहित्य में सम्मानित करेगी हृदयवासी सेवा समिति
मंडी, 20 नवंबर (हि.स.)। आध्यात्मिकए सांस्कृतिक एवं सामाजिक गतिविधियों में अग्रणी योगदान देने वाली संस्था हृदय वासी सेवा समित मंडी की ओर से हर साल की तरह इस बार भी समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। हृदय वासी सेवा समिति के संयोजक रमन बिष्ट ने बताया कि समिति की बैठक जो समिति के अध्यक्ष सुरेश बिष्ट की अध्यक्षता में आयोजित की गई । जिसमें हृदय वासी सेवा समिति और हृदय वासी यूथ विंग के सदस्य मौजूद रहे। इस बैठक में वार्षिक दिवस समारोह की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया।
उन्होंने बताया कि इस समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपने योगदान से विशिष्ट पहचान शौर्य, साहित्य, संस्कृति, आध्यात्म, लोकव्यवहार, बोली-भाषा के क्षेत्र में अहम भूमिका अदा करने वाले दस व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। यह विशाल सम्मान समारोह हृदय वासी सेवा समिति की ओर से आगामी 23 नवंबर को आयोजित किया जा रहा है।
रमन बिष्ट ने बताया कि कारगिल हीरो ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर को कारगिल युद्ध में टाईगर हिल और तोलोलिंग चोटियों पर फतह कर तिरंगा फहराने के साहसिक कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा। उसी प्रकार मशहूर साहित्यकार मुरारी शर्मा को उनकी बहुचर्चित रचना देबकू एक प्रेम कथा के लिए पुरस्कृत किया जाएगा। जबकि पत्रकार मुनीश सूद को पत्रकारिता के लिए सम्मानित किया जाएगा।
उसी प्रकार पत्रकार साहित्यकार सत्यमहेश को उनकी पुस्तक छोटीकाशी के देव उत्सव, डा. परिक्षित को अपने रोगियों की सेवा में उनकी समर्पण और उत्कृष्टता के लिए, विनोद बहल को मंडियाली बोली में उनकी कविताओं के लिए, भागवत कथा पुराण के लिए पंकज पंडित और पंडित योगश शर्मा को भागवत और पुराणों के कथावाचन केलिए, तारा बोटी को पारंपरिक मंडी धाम के लिए जीवन को समर्पित करने पर और सरदार हरमीत सिंह बिटू को मंडी की संस्कृति से जुड़ाव और उसके प्रसार के लिए सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 23 नवंबर को यह कार्यक्रम मां हृदय वासिनी की पूजा-अर्चना से शुरू होगाए इसके बाद गायत्री महा यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में स्वामी सोहम मुनि जी उदासिन हरिद्वार से विशेष रूप से इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि विगत चार वर्षों से हृदयवासी सेवा समिति क्षेत्रीय अस्पताल मंडी में मरीजों और उनके साथ आए तिमारदारों को प्रतिदिन भोजन प्रसाद सेवा वितरण का पूण्य कार्य कर रही है।
रमन बिष्ट ने बताया कि 23नवंबर को भंडारे का आयोजन किया जाएगा। वहीं पर हृदय वासी क्लॉथ बैंक गरीब लोगों को नए कपड़े वितरित करेगा। शाम को नाम संकीर्तन और आरती होगी। उन्होंने बताया कि 23 नवंबर को श्री सत्य साई बाबा के जन्मदिन पर हृदय वासी सेवा समिति की स्थापना हुई थी। बाबा हमारे सभी सेवा कार्यों के प्रेरणा हैं। इस महोत्सव में शामिल होने के लिए हृदय से आमंत्रित किया जाता है। अपने परिवार और मित्रों के साथ इस पावन अवसर का लाभ उठाएं।
—————